मुख्तार अंसारी के गुंडे की लखनऊ सिविल कोर्ट परिसर में गोली मार कर हत्या
हमलावर का मुंबई कनेक्शन, हत्या करने वाला जौनपुर का विजय यादव गिरफ्तार

मुख्यमंत्री योगी बोल होगी जांच
माफिया मुख्तार अंसारी ( Mukhtar Ansari) के करीबी संजीव जीवा की कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े हत्या के बाद सीएम सरकार एक्शन मोड़ में हैं. सीएम योगी ने पूरे मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) के गठन का आदेश दिया है. SIT में एडीजी टेक्निकल मोहित अग्रवाल, ज्वाइंट सीपी नीलाब्जा चौधरी, अयोध्या के आईजी प्रवीण कुमार शामिल हैं.
फायरिंग में घायल एक पुलिसकर्मी ने बताया कि सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि हम कुछ समझ नहीं पाए. हमलावर मेन दरवाजे पर थे. दूसरे घायल पुलिसकर्मी ने बताया कि हमलोग जीवा को कोर्ट ला रहे थे. गोली किसने चलाई, कौन था हम नहीं जानते. हमलावर वकील की ड्रेस में आया था. मैं आगे था तो मेरे पैर में गोली लगी है. एक हमलावर मौके से गिरफ्तार हुआ है और बाकी का पता नहीं है.
अतीक की तरह हुई हत्या
15 अप्रैल 2023 को माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज में पुलिस रिमांड के दौरान मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान पत्रकार के भेष में आए हमलावरों ने अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसी तर्ज पर संजीव जीवा की भी हत्या की गई है. हमलावर कोर्ट परिसर में वकील के कपड़ों में आया था और संजीव पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी. पुलिस ने हमलावर विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है. वह जौनपुर का रहने वाला है.
विजय यादव का मुंबई कनेक्शन
जीवा पर गोली चलाने में एक हमलावर विजय यादव भी था. विजय यादव केराकत कोतवाली क्षेत्र के सर्की सुल्तानपुर गांव निवासी श्यामा यादव का पुत्र है. श्यामा यादव ने बताया कि वह पहले मुंबई की टाटा कंपनी में काम करता था. वहां से नौकरी छोड़ कर घर चला आया. कुछ दिन बाद लखनऊ में विजय जल पाइप वाले के यहां काम करने लगा. 10 भी को पारिवारिक शादी समारोह के लिए आया था 11 को वापस चला गया. तब से उसका फोन बंद आ रहा था.
अब पुलिस विजय यादव का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है. अन्य हमलावरों की भी पहचान की जा रही है.