Breaking Newsउत्तर प्रदेशक्राइमलखनऊ

मुख्तार अंसारी के गुंडे की लखनऊ सिविल कोर्ट परिसर में गोली मार कर हत्या

हमलावर का मुंबई कनेक्शन, हत्या करने वाला जौनपुर का विजय यादव गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
(Jiva Murder) लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी और कई आपराधिक मामलों में आरोपी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की बुधवार को लखनऊ सिविल कोर्ट परिसर  (Lucknow Civil Court) में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस फायरिंग में चार अन्य लोग घायल हो गए हैं. चार घायलों में एक लड़की और एक पुलिसकर्मी शामिल हैं. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, हमलावरों ने वकीलों के रूप के ड्रेस में आए थे. अदालत परिसर के अंदर अंधाधुंध गोलियां चलाईं. फायरिंग के बाद लखनऊ कोर्ट परिसर में तनाव अफरा तफरी मच गई. पुलिस ने गोली चलाने वाले एक हमलावर विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है. वह जौनपुर का रहने वाला है. (Mukhtar Ansari’s goon Sanjeev alias Jeeva shot dead in Lucknow Civil Court premises)
इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. फायरिंग में घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है. मुकदमे की सुनवाई के लिए अदालत में लाया गया संजीव जीवा मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी गिरोह से जुड़ा था. विधायक कृष्णानंद राय और ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या के मामले में संजीव जीवा का नाम जुड़ा था. लेकिन कृष्णानंद राय हत्याकांड में उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी.
हालांकि जीवा पश्चिमी यूपी का कुख्यात अपराधी है. कुछ दिनों तक उसे लखनऊ की जेल में रखा गया. वहां से उन्हें एक मामले की सुनवाई के लिए लखनऊ सिविल कोर्ट लाया गया था. मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद संजीव जीवा ने कहा था कि उनकी जान को खतरा है.

मुख्यमंत्री योगी बोल होगी जांच

माफिया मुख्तार अंसारी  ( Mukhtar Ansari) के करीबी संजीव जीवा की कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े हत्या के बाद सीएम सरकार एक्शन मोड़ में हैं. सीएम योगी ने पूरे मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) के गठन का आदेश दिया है. SIT में एडीजी टेक्निकल मोहित अग्रवाल, ज्वाइंट सीपी नीलाब्जा चौधरी, अयोध्या के आईजी प्रवीण कुमार शामिल हैं.

फायरिंग में घायल एक पुलिसकर्मी ने बताया कि सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि हम कुछ समझ नहीं पाए. हमलावर मेन दरवाजे पर थे. दूसरे घायल पुलिसकर्मी ने बताया कि हमलोग जीवा को कोर्ट ला रहे थे. गोली किसने चलाई, कौन था हम नहीं जानते. हमलावर वकील की ड्रेस में आया था. मैं आगे था तो मेरे पैर में गोली लगी है. एक हमलावर मौके से गिरफ्तार हुआ है और बाकी का पता नहीं है.

अतीक की तरह हुई हत्या

15 अप्रैल 2023 को माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज में पुलिस रिमांड के दौरान मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान पत्रकार के भेष में आए हमलावरों ने अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसी तर्ज पर संजीव जीवा की भी हत्या की गई है. हमलावर कोर्ट परिसर में वकील के कपड़ों में आया था और संजीव पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी. पुलिस ने हमलावर विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है. वह जौनपुर का रहने वाला है.

विजय यादव का मुंबई कनेक्शन

जीवा पर गोली चलाने में एक हमलावर विजय यादव भी था. विजय यादव केराकत कोतवाली क्षेत्र के सर्की सुल्तानपुर गांव निवासी श्यामा यादव का पुत्र है. श्यामा यादव ने बताया कि वह पहले मुंबई की टाटा कंपनी में काम करता था. वहां से नौकरी छोड़ कर घर चला आया. कुछ दिन बाद लखनऊ में  विजय जल पाइप वाले के यहां काम करने लगा. 10 भी को पारिवारिक शादी समारोह के लिए आया था 11 को वापस चला गया. तब से उसका फोन बंद आ रहा था.

अब पुलिस विजय यादव का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है. अन्य हमलावरों की भी पहचान की जा रही है.

Related Articles

Back to top button