Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
म्हाडा कॉलोनियों में अवैध निर्माण को तोड़ने का आदेश
कार्रवाई नहीं करने वाले अधिकारी होंगे निलंबित

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. म्हाडा ने मुंबई में बनीं म्हाडा कॉलोनियों में अवैध निर्माण को ध्वस्त ( MHADA Vice president issue Order to break illegal construction in Mhada colonies) करने के आदेश दिए हैं. निर्धारित समय में निर्माण कार्य को तोड़ने में असफल रहने पर अभियंताओं को निलंबित करने जैसा सख्त कदम उठाया जाएगा. इतना ही नहीं यह भी स्पष्ट किया गया है कि निलंबन की कार्रवाई करने में आगे पीछे नहीं देखा जाएगा.
इंजीनियर को सस्पेंड करने के अलावा उनके सीनियर इंजीनियर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इसलिए संभावना है कि म्हाडा कॉलोनी में अवैध निर्माण को गिराने का अभियान रफ्तार पकड़ेगा. म्हाडा उपाध्यक्ष ने यह सर्कुलर भिवंडी-निजामपुर नगरपालिका क्षेत्र में जिलानी भवन दुर्घटना की पृष्ठभूमि पर हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए जारी किया है.
म्हाडा कॉलोनी में अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जा रही है या नहीं, इसकी हर माह 25 तारीख के बाद समीक्षा की जाएगी. किसी भी अवैध निर्माण को गिराने के लिए छह माह का समय दिया जाएगा. ऐसा पहली बार हुआ है जब म्हाडा ने इतना कड़ा फैसला लिया गया है. लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उपाध्यक्ष के आदेश पर अमल होता है. वहीं म्हाडा कॉलोनी में अवैध काम करने वालों के साथ म्हाडा अधिकारियों में भी दहशत फैली हुई है.