Breaking Newsमुंबई

हॉकर्स पर होगा मुंबई पुलिस का सख्त एक्शन

प्रतिनिधियों के साथ बैठक में आयुक्त संजय पांडे ने दिये आदेश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. रेलवे स्टेशन के सामने हो या सड़कों के किनारे अवैध रूप से बैठने वाले फेरीवालों को पुलिस की सख्त कार्रवाई का सामना करना होगा. मुंबई पुलिस आयुक्त ने संजय पांडे ने रेलवे स्टेशन के सामने 100 मीटर तक बने “नो हॉकिंग जोन” में हॉकर्स को बैठने की बिलकुल भी अनुमति नहीं दी जाएगी.

पुलिस कमिश्नर ने संजय पांडे ने हॉकर्स और बेघरों के संदर्भ में आ रही शिकायतों के कारण मंगलवार को बैठक बुलाई थी. इस बैठक में ज्वाईंट पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सभी अतिरिक्त आयुक्त, ट्रैफिक विभाग के अतिरिक्त आयुक्त, पुलिस उपायुक्त परिमंडल 6, बीएमसी उपायुक्त चंदा जाधव, हॉकर्स यूनियन के पदाधिकारी, एरिया लोकल के प्रतिनिधि, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, फेडरेशन ऑफ रिटेल ट्रेडर्स वेल्फेयर एसोशिएशन के सदस्य, बेघरों के काम करने वाली संस्थाओं के सदस्य को मिलाकर कुल 60 लोग उपस्थित थे.

सभी से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि राहगीरों के चलने के लिए बनाए गए फुटपाथ  और सड़कों पर फेरीवालों की तरफ से कोई तकलीफ नहीं पहुंचाई जाएगी. हॉकर्स के कारण ट्रैफिक पर कोई असर नहीं होगा. इसके लिए गाइड लाइन जारी की गई है.

क्या है गाइड लाइन

बीएमसी ने हॉकर्स के व्यवसाय को लेकर राज्य सरकार के मसौदा पेश किया है. फेरीवालों पर जल्द से जल्द कानून बनाने के लिए पुलिस आयुक्त प्रयास करेंगे. तब तक हॉकर्स के लिए सुप्रीम कोर्ट,हाईकोर्ट की तरफ से जारी किए गए आदेश का वस्तुतः पालन किया जाएगा.

– फुटपाथ पर बैठने के लिए बीएमसी की तरफ से निर्धारित सीमा में ही धंधा करना होगा.

– बीएमसी नियमों के अनुसार रेलवे स्टेशन, अस्पताल परिसर, फ्लाइ ओवर, ब्रिज के नीचे आवागमन बाधित कर नागरिकों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.

– हॉकर्स सड़कों के दोनों तरफ धंधा करते हैं जिससे लोगों को परेशानी होती है. इसके लिए पदाधिकारी विचार विमर्श कर उपाय निकालें.

– सड़कों से सटे लाइसेंस धारक दुकानदार दुकान के सामने अवैध निर्माण कर वहां बिक्री के लिए सामान रखते हैं अथवा दुकान के बाहर की जगह किराये पर देते हैं. इससे नागरिकों को समस्या होती है उस पर विशेष ध्यान दिया जाए.

– फुटपाथ अवरुद्ध कर लोगों को आने जाने में मुश्किल होने के कारण सड़कों पर चलते हैं. इससे चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं में वृद्धि होती है. दुकानदार को इस पर ध्यान देना होगा कि फुटपाथ पर सामान न रखें.

– नीतिगत निर्णय होने में समय लगता है फिर भी इन समस्याओं का तत्काल समाधान निकालना जरूरी है. दुकानदार और हॉकर्स को इन नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा.

– हॉकर्स और दुकानदारों को पुलिस की तरफ से पूरा सहयोग मिलेगा. लेकिन जो भी व्यक्ति कानून और नियमों का उल्लंघन करेगा उस पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button