Mcgm में एक प्रस्ताव पर भिडे शिवसेना भाजपा सदस्य
बीएमसी स्थायी समिति अध्यक्ष के कक्ष के बाहर हंगामा

पूर्व मुख्यमंत्री के कहने पर टूटा धरना
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. (Video) मुंबई महानगर पालिका की स्थायी समिति में लाये गए डीपीडीसी ( The district Planning and development council) प्रस्ताव पर बोलने का अवसर नहीं मिलने पर भाजपा सदस्यों ने स्थायी समिति अध्यक्ष यशवंत जाधव के कक्ष के बाहर धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे. दोपहर 2 बजे से धरने पर बैठे भाजपा सदस्यों को यशवंत जाधव ने बहुत समझने की कोशिश की लेकिन वे धरने छोड़ने से इनकार कर दिया. रात 9.24 बजे पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मैसेज भेज कर धरना खत्म करने के लिए कहा तब जाकर भाजपा सदस्यों ने धरना खत्म किया.
भारतीय जनता पार्टी के बीएमसी में गुट नेता प्रभाकर शिंदे ने कहा कि ऑनलाइन बैठक में स्थायी समिति अध्यक्ष भाजपा सदस्यों को बोलने का अवसर दिए बिना प्रस्ताव पास कर रहे हैं. डीपीडीसी का जो प्रस्ताव लाया गया था उसके तहत मुंबई के फुटपाथ और दूसरे विकास कार्यों पर खर्च किया जाना था. इस प्रस्ताव में बहुत खामियां थी, गुमराह करने वाले प्रस्ताव पर हमने चर्चा की मांग की लेकिन बोलने नहीं दिया गया. समिति में सदस्यों को यह अधिकार है कि वे किसी भी प्रस्ताव पर चर्चा की मांग कर सकते हैं लेकिन यशवंत जाधव अपनी मनमानी कर प्रस्ताव पास कर देते हैं
शिवसेना भाजपा की युति टूटने के बाद यह दूसरा अवसर है कि शिवसेना भाजपा एक दूसरे पर आक्रामक ह नजर आए. भाजपा सदस्यों के नारेबाजी के बीच शिवसेना सदस्यों ने भी भाजपा के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी जिसके बाद माहौल बहुत गर्म हो गया. दोनों तरफ से घंटों नारेबाजी होती रही.
भाजपा के आरोपों पर स्थायी समिति के अध्यक्ष यशवंत जाधव और भाजपा गुट नेता प्रभाकर शिंदे के बीच मौखिक विवाद भी हो गया. यशवंत जाधव ने कहा कि भाजपा के सदस्य मुझ पर गलत आरोप लगा रहे हैं. पिछली 15 बैठकों में सबसे ज्यादा भाजपा सदस्यों को बोलने का अवसर दिया गया है. बीजेपी सदस्य झूठा आरोप लगा रहे हैं कि हमें बोलने की अनुमति नहीं दी गई. जाधव ने कहा जब भी वे चर्चा की मांग किए हैं हमने उनको बोलने का आवसर दिया है.
जाधव ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नेता मुझे टार्गेट कर रहे हैं. वे 3 लाख करोड़ का भ्रष्टाचार होने का आरोप लगा रहे हैं. हमारा भाजपा का 22 वर्ष साथ था. क्या वे भी इस भ्रष्टाचार में शामिल हैं. महीने में 12000 करोड़ रुपये भ्रष्टाचार करना संभव है क्या? जब वे हमारे साथ थे उस समय क्या उनका मुंह सिल गया था.
भाजपा सदस्य किसके इशारे पर बोल रहे हैं. उनका कॉलिंग मास्टर कौन है? वह बालों वाला है, दाढ़ी वाला है या गंजा है? वे हमसे दादागीरी में बात करोगे तो हम भी शिवसैनिक हैं उन्हें उसी भाषा में जवाब देंगे.
यशवंत जाधव
अध्यक्ष, स्थायी समिति मनपा




