Breaking Newsमुंबईराजनीति
कांग्रेस, एनसीपी, वंचित, ‘आप’ अब किस किसको साधेंगे उद्धव ठाकरे

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. राजनीति में न कोई दोस्त होता है न दुश्मन, कौन कब किसे गले लगा ले या गले पड़ जाए इसका भी आंकलन करना कठिन हो गया है. (Congress, NCP, deprived, AAP, whom will Uddhav Thackeray Set now)
ताजा घटना में दिल्ली के मुख्यमंत्री और और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ आप के तमाम बड़े नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर देश भर में भाजपा विरोधी गठबंधन में शामिल होने की चर्चा कर दिल्ली चले गए. बीएमसी चुनाव को लेकर इन नेताओं के बीच क्या बात हुई इसके कयास लगाए जा रहे हैं.
आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र के नेता मुंबई मनपा में हुए भ्रष्टाचार पर घेरते रहे हैं. एकीकृत शिवसेना के मुखिया रहते हुए उद्धव ठाकरे कभी आम आदमी पार्टी के मुखिया को भाव नहीं दिया. अब दोनों हर बयान को भूल कर गले मिल रहे हैं. शिवसेना कट्टर हिन्दूवादी पार्टी के नेता की केजरीवाल से मुलाकात ऐसे समय हो रही है जब पंजाब में खालिस्तान की मांग फिर जोर पकड़ रही है. इस पर शिवसेना यूबीटी की भूमिका क्या होगी अभी उनका रिएक्शन आना बाकी है. लेकिन इन सबके बीच विभाजित शिवसेना के नेता पार्टी विभाजन के बाद हर किसी पार्टी को साधने में लगे हैं जो भाजपा की दुश्मन है.
भाजपा से गठबंधन टूटने के बाद उद्धव ठाकरे पहले कांग्रेस, एनसीपी , सपा के साथ मिलकर सरकार बनाई. सत्ता जाने के बाद वंचित बहुजन आघाड़ी से गठबंधन का एलान कर दिया गया. वंचित बहुजन आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर अभी वेटिंग पर हैं. अब इस परिदृश्य में आप की इंट्री हो गई है. दिल्ली पंजाब, एमसीडी से भाजपा, कांग्रेस को बेदखल करने वाले केजरीवाल की नजर महाराष्ट्र और खासकर मुंबई महानगरपालिका पर है. आप ने पहले ही ऐलान किया था कि वह पूरी ताकत से महाराष्ट्र में चुनाव लड़ेंगी. इन सभी पार्टियों के निशाने पर भाजपा है. मुंबई मनपा चुनाव में उद्धव ठाकरे अब किस पार्टी को साधेंगे इस पर नजर रहेगी. लेकिन इतना तो तय है सीट बंटवारे में होने वाले खींचतान से कहीं बिखराव न शुरू हो जाए. इतिहास गवाह है जब अलग विचारधारा रखने वाली पार्टियों का गठबंधन हुआ है, असफलता ही हाथ लगी है.