Breaking Newsआगराउत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी के चुनावी रण में आज से मायावती की भी एंट्री

आगरा से करेंगी चुनाव प्रचार की शुरूआत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
UP Assembly Elections 2022: लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के घमासान में आज से बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) की भी एंट्री हो गई है. मायावती की आज आगरा में रैली होगी. उसके बाद वे पूरे चुनाव तक रैली करके बसपा के वोट मांगेगी.
 मायावती आगरा में तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पश्चिमी यूपी में जोर लगाएंगे. इसके समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और राष्ट्रीय लोक दल के चीफ जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) एक साथ रथयात्रा निकालेंगे.

 बसपा की तरफ से बताया गया है कि बसपा प्रमुख बहन मायावती चुनाव आयोग द्वारा घोषित कोविड दिशानिर्देशों का पालन करते हुए प्रचार अभियान की शुरूआत आज आगरा से एक रैली के साथ करेंगी. आगरा जिला, बसपा का गढ़ रहा है, जब से कांशीराम ने 1984 में पार्टी की स्थापना की थी. बसपा प्रमुख दलितों पर अपनी पकड़ फिर से हासिल करने के लिए काम कर रही हैं, जो पार्टी का आधार वोट हैं.
वहीं भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रैलियां के जरिए अपना जोर बढ़ा दिया है.पार्टी नेताओं का मानना है कि पश्चिम यूपी फतेह करने के बाद प्रदेश की सत्ता पर भाजपा की राहें आसान हो जाएंगी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव और जयंत चौधरी संयुक्त रुप से रथयात्रा लेकर निकल रहे हैं. वे भी पहले चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों में  जीतने के लिए जोर आजमाईश कर रहे हैं. कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है जिसमें पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम नहीं है. आरपीएन सिंह की जगह मोहम्मद अजहरुद्दीन को स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया है. फिलहाल प्रियंका गांधी ही यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस की स्टार प्रचारक रहेंगी.

Related Articles

Back to top button