आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.
करीरोड़ स्थित 60 मंजिला वन अविघ्न पार्क नामक आलिशान ईमारत में शुक्रवार सुबह 11 बजे लगी आग में एक सुरक्षा रक्षक की मौत होने की जानकारी मिली है. अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई गई है. ईमारत के 19 वीं मंजिल पर आग लगी थी. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई फायर टेंडर को लगाया गया है. आग की तीव्रता को देखते हुए 4 लेवल की आग घोषित किया गया है. आग इतनी भीषण थी कि इमारत की19 मंजिल पर लगी आग कुछ ही मिनटों में 25 मंजिल तक पहुंच गई.
वन अविघ्न पार्क इमारत भारत माता थियेटर के सामने है. करी रोड़ इलाके में यह सबसे उंची इमारत है. संभावना जताई जा रही है कि इमारत के 19 फ्लोर पर फर्नीचर का काम चल रहा था जिस कारण आग लगी. उसी फ्लोर पर अरुण तिवारी (30)सिक्योरिटी गार्ड फंस गया था. वह बहुत देर तक बालकनी से लटका रहा लेकिन भीतर उठ रही आग की लपटें और लंबे समय तक इतनी उंचाई पर गार्ड की हिम्मत जवाब दे गई. वह नीचे पोडियम में गिर गया. दूसरे गार्डों ने घायलावस्था में केईएम अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. महापौर किशोरी पेडणेकर, स्थानीय विधायक अजय चौधरी, बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल, अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने दुर्घटना स्थल का दौरा कर वहां किए जा रहे बचाव कार्य का जायजा लिया.
प्राथमिक जानकारी के अनुसार धुआं दिखाई देने पर सिक्योरिटी गार्ड वहां जाकर दरवाजा खोला. आग की लपटें अपनी तरफ आते देख गार्ड भागने की कोशिश की और गैलरी में गया. वहीं बहुत देर तक लटका रहा लेकिन बचाव कार्य में विलंब होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका.
1 अक्टूबर को हुआ था फायर ऑडिट
1 अक्टूबर को इमारत का फायर ऑडिट पूरा हुआ था. आग से बचाव की सभी बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हैं. बिल्डिंग के उपकरणों से ही आग को बुझाया गया है. 4 साल पहले ही इमारत को ओसी मिली थी.
कैलाश अग्रवाल
डेवलपर, वन अविघ्न पार्क