Breaking Newsमनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई

तबियत ठीक, ठाणे जेल भेजे गए कमाल रशीद खान

सीने में दर्द की शिकायत के बाद शताब्दी अस्पताल में हुई जांच

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. फिल्म अभिनेता एवं कथित फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान (Kamal R Khan) ऊर्फ KRK को सीने में दर्द की शिकायत के बाद शाम कांदिवली के शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. (Send to thane jail) जांच के बाद डॉक्टर ने पाया कि वे पूरी तरह सेहतमंद हैं.  जिसके बाद उन्हें ठाणे जेल भेज दिया गया है. 
वर्ष  2020 में उनके विवादित ट्वीट को लेकर मलाड पुलिस ने उन्हें एयरपोर्ट से गिरफ्तार गिरफ्तार किया था. KRKको बोरीवली कोर्ट में पेश किया गया था जहां उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
ब्रह्मास्त्र के लिए केआरके को रिहा करने की मांग 
सीने में दर्द की शिकायत के बाद अभिनेता को बीती रात मुंबई के शताब्दी अस्पताल ले जाया गया. जांच में सब कुछ ठीक पाए जाने के बाद उन्हें मलाड पुलिस स्टेशन ले जाया गया. मलाड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवि अडाने ने बताया कि कमाल रशीद खान को ठाणे जेल में भेज दिया गया है. केआरके अपने विवादास्पद बयान के लिए मशहूर हैं. हालांकि कि सोशल मीडिया पर उनको जल्द रिहा किए जाने की मांग की जा रही है. बॉलीवुड में फिल्मों के बॉयकॉट का ट्रेंड चल रहा है. सोशल मीडिया यूजर मांग कर रहे हैं कि केआरके को जल्द रिहा करें जिससे वे फिल्म ब्रह्मास्त्र की उनकी समीक्षा देख सकें.

Related Articles

Back to top button