Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

होली पर नशे में न चलाएं वाहन, वरना आजीवन नहीं चला पाएंगे गाड़ी

लखनऊ जिलाधिकारी का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने का फरमान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. होली (HOLI )के दिन नशा करके यदि आप गाड़ी चलाने (Drunk and Drive) की सोच रहे हैं तो यह भूल मत कीजिएगा. नशे में गाड़ी चलाई तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस ( Driving Licence) हमेशा के लिए निरस्त हो जाएगा. (Do not drive drunk on Holi, otherwise you will never be able to drive)  लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्य गंगवार ने इस तरह का फरमान जारी किया है. आठ मार्च को होली के दिन अगर कोई भी लखनऊ की सड़कों पर नशे की हालत में गाड़ी चलाता हुआ पाया गया. तो उस पर जुर्माना लगाने के साथ ही उसकी गाड़ी भी जब्त हो जाएगी. साथ ही हमेशा के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा.

गंगवार ने कहा कि यह व्यवस्था सात मार्च होलिका दहन के दिन से ही लागू हो जाएगी. इस व्यवस्था के तहत दो पहिया वाहनों से स्टंट और नशे की हालत में तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्टंट और नशे की हालत में तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले लोगों के वाहन जब्त करते हुए उनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

लोग होली पर शराब, भांग पीने के बाद भी गाड़ी चलाते हैं. पुलिस अक्सर नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करती है. लेकिन लोग जुर्माना भर कर छूट जाते हैं. इस बार जिलाधिकारी ने कठोर आदेश जारी किया है. होलिका दहन अथवा होली के दिन नशे में वाहन चलाने वाले पकड़े जाने पर उनके वाहन जब्त कर लिए जाएंगे. जुर्मान भी भरना पड़ेगा लेकिन उनके लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे. ऐसे लोग आजीवन वाहन नहीं चला सकेंगे.

 

Related Articles

Back to top button