Breaking Newsदिल्लीदेशविज्ञान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की 5G सेवा की शुरुआत

बोले, भारत केवल टेक्नोलॉजी का बाजार बन कर नहीं रहेगा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

PM lunch 5G Service: दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली के प्रगति मैदान में देश की बहु प्रतिक्षित 5Gसेवा की शुरुआत की. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि नया भारत, टेक्नॉलाजी का सिर्फ़ consumer बनकर नहीं रहेगा बल्कि भारत उस टेक्नॉलाजी के विकास में, उसके implementation में active भूमिका निभाएगा.भविष्य की wireless टेक्नॉलॉजी कोई design करने में, उस से जुड़ी manufacturing में भारत की बड़ी भूमिका होगी.

उन्होंने कहा कि जैसे सरकार ने घर-घर बिजली पहुंचाने की मुहिम शुरू की, जिस तरह हर घर जल अभियान के जरिए हर किसी तक साफ पानी पहुंचाने के मिशन पर काम किया,जैसे उज्जवला योजना के जरिए गरीब से गरीब आदमी के घर में भी गैस सिलेंडर पहुंचाया वैसे ही हमारी सरकार Internet for all के लक्ष्य पर काम कर रही है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक वक्त था जब इलीट क्लास के कुछ मुट्ठी भर लोग गरीब लोगों की क्षमता पर संदेह करते थे.उन्हें शक था कि गरीब लोग डिजिटल का मतलब भी नहीं समझ पाएंगे.लेकिन मुझे देश के सामान्य मानवी की समझ पर, उसके विवेक पर, उसके जिज्ञासु मन पर हमेशा भरोसा रहा है.

2014 में जीरो मोबाइल फोन निर्यात करने से लेकर आज हम हजारों करोड़ के मोबाइल फोन निर्यात करने वाले देश बन चुके हैं.स्वाभाविक है इन सारे प्रयासों का प्रभाव डिवाइस की कीमत पर पड़ा है. अब कम कीमत पर हमें ज्यादा फीचर्स भी मिलने लगे हैं. आज 130 करोड़ देशवासियों को देश की दूरसंचार कंपनियों की तरफ से 5G सेवा के रुप में अद्भुत भेंट दी गई है.

डेटा की कीमत कम रखने का प्रयास 

प्रधानमंत्री ने कहा कि कि हमारी सरकार के प्रयासों से भारत में डेटा की कीमत बहुत कम बनी हुई है.ये बात अलग है कि हमने इसका हल्ला नहीं मचाया, बड़े-बड़े विज्ञापन नहीं दिए. हमने फोकस किया कि कैसे देश के लोगों की सहूलियत बढ़े, Ease of Living बढे. 2G, 3G, 4G के समय भारत टेक्नॉलाजी के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहा.लेकिन 5G के साथ भारत ने नया इतिहास रच दिया है. 5G के साथ भारत पहली बार टेलीकॉम टेक्नॉलाजी में global standard तय कर रहा है.

4 पिलर पर चारों दिशाओं में फोकस 

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने 4 Pillars पर, चार दिशाओं में एक साथ फोकस किया है.पहला, डिवाइस की कीमत दूसरा, डिजिटल कनेक्टिविटी, तीसरा, डेटा की कीमत चौथा, और सबसे जरूरी, ‘digital first’ की सोच से बड़ा बदलाव आने वाला है. यह देश के विकास का बड़ा विजन है.

Related Articles

Back to top button