Breaking Newsखेलमुंबई
दहीहंडी उत्सव में 107 गोविंदा घायल, विभिन्न अस्पतालों में चल रहा इलाज
बरसात ने उत्साह पर फेरा पानी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. इस साल का दहीहांडी उत्सव मुंबई और ठाणे जिले में बड़े धूमधाम से मनाने की तैयारी की गई थी लेकिन बरसात ने पानी फेर दिया. (107 Govindas injured in Dahihandi festival, undergoing treatment in various hospitals) दहीहंडी फोड़ने के दौरान उंचाई से गिरने पर मुंबई में 107 गोविंदा घायल हुए हैं. घायल गोविंदाओं का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. मुंबई में 107, ठाणे में 33, गोविंदा घायल हुए हैं. इसमें एक महिला गोविंदा भी शामिल हैं.
दही हांडी उत्सव हर साल मुंबई में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. दही हांडी उत्सव में लाखों रुपए की कमाई होती है. दही हांडी उत्सव के लिए हजारों गोविंदा की सड़कों पर उतरे. लेकिन सुबह से हो रही बरसात के कारण लोग गोविंदाओं को देखने नहीं उमड़े. हालांकि गोविंदाओं का उत्साह कायम रहा. दही हांडी उत्सव मनाते कुछ गलतियां होती हैं, तो गोविंदा ऊंचे पिरामिड से नीचे गिर जाते हैं. इस साल भी रात 10 बजे तक मुंबई में 107 गोविंदा घायल हुए हैं. महानगरपालिका ने घायल होने वाले गोविंदाओं के लिए अस्पतालों में 125 बेड तैयार रखे थे. मनपा अधिकारी के अनुसार 14 घायलों को भर्ती किया गया है, 62 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. 13 ओपीडी में रखे गए हैं.
घायल गोविंदा में से ज्यादातर केईएम और सायन अस्पताल में भर्ती हैं. केईएम 31, सायन 7 नायर 3, जे जे 3, सेंटजार्ज 3, पोद्दार 16, राजावाडी 10, कूपर 6, बीडीडीए 9 एवं अन्य अस्पतालों में इलाज किया गया.
ठाणे शहर में भी रात 3 बजे तक 33 गोविंदा घायल हुए हैं. इसमें 18 गोविंदाओं को कलवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य को गोविंदाओं को इलाज के लिए ठाणे जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.




