Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति
खार पुलिस स्टेशन में किरीट सोमैया पर हमला
मुंह में लगी चोट, राजनीतिक लड़ाई हुई हिंसक

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. राणा दंपत्ति से खार पुलिस स्टेशन पहुंचे बीजेपी नेता किरीट सोमैया के वाहन पर पथराव किया गया. इस हमले किरीट सोमैया को मुंह पर चोट लगी है. शिवसेना भाजपा के बीच शुरु हुई राजनीति लड़ाई अब हिंसक रुप धारण कर चुकी हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार किरीट सोमैया रात 9.30 बजे खार पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. पुलिस स्टेशन परिसर में पहले से जमा शिवसैनिकों किरीट की गाड़ी देखते ही पानी की बोतल, कांच की बोतल से हमला कर दिया. उनकी गाड़ी पर पथराव की भी जानकारी मिली है.
नवनीत राणा और रवि राणा की गिरफ्तारी के बाद राणा दंपत्ति ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शिवसेना के बड़े नेताओं सहित कुल 700 शिवसैनिकों के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत की है. दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज कराने के लिए नेता पुलिस स्टेशन में जमा थे. किरीट सोमैया के वहां पहुंचते ही हमला बोल दिया गया. किरीट की गाड़ी का कांच टूट गया. उनके मुंह से खून निकल रहा था.
किरीट सोमैया पुलिस स्टेशन के बाहर बैठे हुए हैं. उनकी जिद है कि जब तक पुलिस कमिश्नर संजय पांडे यहां आकर शिवसैनिकों के ख़िलाफ़ हत्या का एफआईआर दर्ज नहीं करते वे वहां से नहीं हटेंगे.
शिवसेना को जवाब देने के लिए तैयार रहें भाजपा कार्यकर्ता
किरीट सोमैया पर हुए हमले का महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने तीव्र निंदा की है. पाटिल ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार पुलिस की मौजूदगी में हमला करने लगी है. उसे महाराष्ट्र में पश्चिम बंगाल, केरल जैसी स्थिति निर्माण करना है क्या. पाटिल ने कहा कि मोहित कंबोज की गाड़ी पर हमला हुआ, बीजेपी के पोल खोल वाहन पर हमला किया गया. पाटिल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि वे शिवसेना को उसकी , भाषा में जवाब देने के लिए तैयार रहें.