Breaking Newsदेशस्वास्थ्य

विदेश से भारत लौटे यात्रियों ने बढ़ाई टेंशन/ साथ ला रहे कोरोना संक्रमण

1300 अस्पतालों में एक साथ मॉकड्रिल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. विदेश से भारत लौटे यात्रियों के कारण कोरोना संक्रमण का टेंशन बढ़ गया है. (Passengers returned to India from abroad increased tension) एयरपोर्ट पर जांच में अब तक 39 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन यात्रियों के कारण संक्रमण में तेज होने का ड़र सता रहा है.

केंद्र सरकार ने विदेश से लौटने वाले यात्रियों का एयरपोर्ट पर जांच करने का निर्देश दिया था. 24 से 26 दिसंबर तक तीन दिनों के दौरान अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से स्वदेश लौटे हैं. 498 उड़ानों से लौटे कुल 3 हजार 994 लोगों की जांच की गई. जिसमें 39 यात्री पॉजिटिव पाए गए हैं. यात्रियों के सैंपल जिमोन सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे.

बीएफ 7 वेरिएंट कितना घातक 

चीन में ओमिक्रॉन के बीएफ.7 वेरिएंट (BF.7 Variants) के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत में लोग चिंतित हैं. लोग कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और दोबारा लॉकडाउन से डरे हुए हैं. हालांकि जानकारों का कहना है कि भारतीयों को इस तरह के खतरे का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस बीच, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को घोषणा की कि चीन से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड जांच अनिवार्य कर दी गई है. विशेषज्ञों ने कहा कि यह भारत में ज्यादा घातक साबित नहीं होगा. क्योंकि भारत में टीकाकरण के कारण लोगों में हर्ड इम्यूनिटी बरकरार है.

चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट पर आ गई है और लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है. कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए, सरकार ने भारत बायोटेक के नेजल वैक्सीन को टीकाकरण कार्यक्रम में बूस्टर खुराक के रूप में शामिल किया है. इसके साथ ही सरकार ने इसके रेट भी तय कर दिए हैं.

भारत बायोटेक ( Bharat Biotech Vaccine) नेजल वैक्सीन की कीमत 800 रुपए के अलावा 5 फीसदी जीएसटी देनी होगी. हालांकि, अस्पताल इसमें अपना शुल्क जोड़ सकते हैं. सरकार ने नेजल वैक्सीन की कीमत तय कर दी है और कहा जा रहा है कि इसे बूस्टर डोज के तौर पर मंजूरी दे दी है. वहीं, सरकारी केंद्रों पर वैक्सीन की कीमत 325 रुपए तय की गई है, लेकिन फिलहाल निजी केंद्रों पर ही वैक्सीन उपलब्ध होगी. कंपनी निजी केंद्रों पर इस वैक्सीन की कीमत 1200 रुपए रखना चाहती थी. इस वैक्सीन का वैज्ञानिक नाम BBV154 है और भारत बायोटेक ने इसे iNCOVACC नाम दिया है.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 157 नए मरीज मिले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण के सक्रिय मामले 3421 हैं. पिछले दिन की तुलना में मामले कम हैं. 26 दिसंबर को 196 नए मामले सामने आए.

अस्पताल में एक साथ मॉकड्रिल

कोरोना की चौथी लहर रोकने की तैयारी शुरू हो गई है. कोरोना संक्रमण कम होने के कारण सब कुछ सामान्य हो गया है. डॉक्टरों, कर्मचारियों और अधिकारियों में भी शिथिलता आ गई है. तैयारियों को पुनः परखने के लिए मॉकड्रिल किया गया. महाराष्ट्र के 1300 से अधिक अस्पतालों में एक साथ मॉकड्रिल किया गया.

Related Articles

Back to top button