
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली . देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे (Rail) में सफर करने वाले यात्रियों को ट्रेनों में मास्क लगाना अनिवार्य (face mask compulsory in train) कर दिया है. रेलवे ने इसके लिए एसओपी/गाइड लाइन जारी किया है.
रेल विभाग का कहना है कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर यह एसओपी जारी की गई है. रेलवे ने सभी ट्रेनों में सफर करने वाले सभी यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा के समय अपने चेहरे पर मास्क लगा कर ही यात्रा करें. यह मास्क ट्रेनों में सफर के अलावा गंतव्य स्टेशन तक पहुंचने तक चेहरे पर लगा होना चाहिए.
गौरतलब हो कि देश भर में खासकर दिल्ली में कोविड के मामलों में वृद्धि हो रही है. कोरोना मामले कम होने के बाद ट्रेनों में मास्क लगाने से छूट दे दी गई थी. लेकिन दुनिया भर में कोरोना की चौथी लहर के प्रकोप को देखते हुए ट्रेनों में मास्क लगाने का निर्णय लिया गया है. ट्रेनों से आवगमन करने वाले यात्रियों से कोरोना वायरस एक जगह से दूसरे जगह फैलने की आशंका बनी रहती है.
स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय समय समय पर स्पेशल ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल (SOP) जारी करता है. उसी के अनुसार मास्क लगाना अनिवार्य किया जा रहा है. रेलवे ने सभी जोन को इस एसओपी का पालन करवाने के निर्देश दिए हैं.