19 जनवरी को मुंबई में पीएम का आगमन, हजारों करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे भूमिपूजन
मेट्रो 7, बेलापुर मेट्रो परियोजनाओं का पीएम के हाथों लोकार्पण

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) 19 जनवरी को मुंबई आ रहे हैं. पीएम के हाथों मुंबई में हजारों करोड़ की परियोजना का भूमिपूजन किया जाएगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री दहिसर से तक चलने वाली मेट्रो 2ए और 7 तथा नवी मुंबई के सेंट्रल पार्क और बेलापुर स्टेशनों के बीच मेट्रो का लोकार्पण पीएम करेंगे. 5.96 किमी लंबी नवी मुंबई की पहली मेट्रो के एक हिस्से के उद्घाटन की जोरदार तैयारी सिडको के माध्यम से हो रही है. उसी दिन शाम 7 बजे प्रधानमंत्री की बांद्रा बीकेसी एमएमआरडीए ग्राउंड में सभा रखी गई है. जिसे वे संबोधित करेंगे.
गौरतलब हो कि एमएमआरडीए द्वारा निर्मित मुंबई मेट्रो की 2ए और 7 लाइनों के बचे हुए हिस्से को भी उसी दिन प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाए जाने की संभावना है.
इन परियोजनाओं का पीएम रखेंगे आधारशिला
इसके अलावा मुंबई मनपा के 7 सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, तीन अस्पताल इमारतों, ठाणे में कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन भी प्रधानमंत्री के हाथों किया जाएगा. बीएमसी में 6000 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण की जा रही सड़कों का भी शुभारंभ प्रधानमंत्री के हाथों किया जाएगा. मुंबई मनपा चुनाव के संबंध में राज्य सरकार की तरफ से जोरदार तैयारी की जा रही है. संभावना है कि कोर्ट का फैसला आते ही चुनाव की घोषणा की जा सकती है. उसी को लेकर मुंबई एवं उपनगरों में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और कई का भूमिपूजन किया जा रहा है.
केंद्र सरकार देश भर के रेहडी और फेरीवालों को ब्याज मुक्त 10 हजार रुपए उपलब्ध करा रही है. मुंबई मनपा ने अब तक 1 लाख 10 हजार फेरीवालों को अप्रूवल दिया है. जिसे बैंक ने मंजूरी दी है. प्रधानमंत्री के हाथों फेरीवालों को 10 हजार रुपए देने की पीएम स्वनिधी योजना की भी शुरुआत की जाएगी.