Breaking NewsExclusive Newsमुंबई

बीएमसी एडमिनिस्ट्रेटर पर नजर रखेगी भाजपा

बीजेपी विजिलेंट बनाने की तैयारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
 मुंबई. कोविड काल में बीएमसी का भ्रष्टाचार उजागर करने के लिए बीजेपी ने सभी परिमंडलों में नगरसेवकों का दस्ता तैयार किया था. जिसके कारण भाजपा ने कोरोना के दौरान सत्तारूढ़ पार्टी और बीएमसी प्रशासन के भ्रष्टाचार को उजागर करने में सफल रही. अब उसी तर्ज पर बीएमसी एडमिनिस्ट्रेटर के कार्यों पर नजर रखने के लिए बीजेपी का विजिलेंट दस्ता तैयार किया जाएगा जो एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा किसी भी प्रोजेक्ट या प्रलंबित प्रस्ताव को मंजूरी देने पर पैनी नजर रखेगा. इसकी जानकारी भाजपा विधायक आशीष शेलार ने दी.
 भाजपा विधायक राजहंस सिंह की तरफ से आयोजित प्रेस मीट कार्यक्रम में मुंबई मनपा चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि मनपा में आयुक्त राज शुरु हो चुका है. हमारी अपेक्षा है कि वे किसी एक पक्ष की तरफ न झुकते हुए मुंबई शहर के हित में जरुरी निर्णय लेंगे. यदि वे निष्पक्ष होकर काम करेंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे. लेकिन यदि पक्षपातपूर्ण प्रस्ताव पास किए तो भाजपा का विजिलेंट आज से देवेंद्र फडणवीस जी ने शुरु कर दिया है. यह उन्हें ध्यान में रखना चाहिए.उनके कार्य किसी ठेकेदार अथवा क्षेत्र विशेष के लिए गढ़े हुए नहीं होने चाहिए.  चुनाव नहीं है इसलिए कोई कोड ऑफ कंडक्ट लागू नहीं है. वे अपनी मर्जी के मालिक हैं लेकिन उन्हें याद रखना होगा कि कोई है जो उन पर नजर रख रहा है.  इस अवसर पर विधायक योगेश सागर, नितेश राणे, मिहिर कोटेचा, पूर्व बीएमसी गुटनेता प्रभाकर शिंदे, विनोद मिश्रा, भालचंद्र शिरसाट, नितेश सिंह सहित कई पूर्व नगरसेवक, नगरसेविका मौजूद थे.
        भाजपा का मिशन 134 
 शेलार ने कहा कि भाजपा का मिशन 134 शुरु हो गया है. भाजपा बिना किसी दल के साथ गठबंधन किये अपने दम पर बीएमसी के134 वें वर्ष में 134+ सीटें हासिल करेगी. अगला महापौर भाजपा का होगा. शेलार ने कहा कि शिवसेना कभी अपने बलबूते बीएमसी की सत्ता में पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर सकी है.
    शिवसेना का डिलिमिटेशन हार का ड़र
 शेलार ने कहा कि शिवसेना ने प्राइवेट पार्टी से डिलिमिटेशन कराया था यह उसके हार जाने का ड़र की एक झलक थी. शिवसेना के 96 सिटिंग नगरसेवक हैं. बीएमसी के 140 वार्डों में परिसीमन को हाथ भी नहीं लगाया गया. भाजपा के 52.वार्डों में काट छांट की गई थी. अब देखना है कि पुराने सीमांकन पर चुनाव होता है या नया सीमांकन कराया जाता है. हमारी नजर उस पर रहेगी.
      सत्ता में रह कर उजागर किये घोटाले
  हमने सत्ता में रहकर भ्रष्टाचार को उजागर किया
 शिवसेना के आरोप पर कि भाजपा 25 सालों से साथ में रह कर मलाई खाई तब उन्हें भ्रष्टाचार नहीं दिखा. इस सवाल पर शेलार ने कहा कि 25 साल सत्ता में रहते हुए हमने मलाई नहीं खाई बल्कि शिवसेना के घोटाले को उजागर करते रहे. कंप्यूटर घोटाला, नाला सफाई घोटाला हमने ही उजागर किया था.  मलाई खाने के लिए ही शिवसेना ने कभी स्थायी समिति भाजपा के पास नहीं आने दिया.
 किसी ने यह नहीं कहा कि छापे झूठे हैं
 शिवसेना कहती है कि 25 साल भाजपा के साथ रहकर हम सड़ गये. उनकी सीटें न्यूनतम 73 और अधिकतम 105 से आगे कभी नहीं गई. उनका मिशन 150 फ्लॉप शो साबित होगा. आज आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी ईडी, सीबीआई लगाकर चुनाव जीतने के लिए शिवसेना नेताओं को परेशान कर रही है. लेकिन जिन पर कार्रवाई हो रही है उन्होंने नहीं कहा कि कुछ गलत नहीं किया हम पाक साफ है.

Related Articles

Back to top button