Breaking Newsक्राइममहाराष्ट्रमुंबई

नालासोपारा में 15 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

झारखंड हजारीबाग जिले के डोडगा का निवासी है कुरु हुलस यादव

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई से सटे नाला सोपारा में एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया.(Naxalites rewarded with 15 lakhs arrested in Nalasopara) नक्सली करु हुलस यादव झारखंड का रहने वाला है और इलाज करवाने के लिए मुंबई आया था.

महाराष्ट्र एटीएस ने झारखंड एंटी नक्सलाइट दस्ते की सूचना पर 15 लाख का एक इनामी नक्सली गिरफ्तार किया गया है.  यह नक्सली झारखंड के हजारीबाग का रहने वाला है. आज सुबह  महाराष्ट्र एटीएस ने एक ऑपरेशन में नक्सली को पकड़ने में सफलता हासिल की है. महाराष्ट्र एटीएस ने मुम्बई से सटे नालासोपारा के धानिव बाग राम नगर इलाके में छापा मारा. रेड में ATS ने इस करु हुलस यादव नाम के नक्सली को गिरफ्तार किया. यह झारखंड में सक्रिय है और 2004 से ही प्रतिबंधित  माओवादी संगठन (CPI Maoist) का सदस्य है. उसके खिलाफ कई केसेस दर्ज हैं.
कुरु हुलस यादव अब तक 30 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है. महाराष्ट्र एटीएस ने झारखंड पुलिस को इसकी गिरफ्तारी की सूचना दे दी है.आरोपी से पूछताछ की जा रही है. वह इलाज के लिए मुंबई आया था और नालासोपारा में छिपकर रह रहा था. ATS के मुताबिक 2004 में सीपीआई जॉइन करने के बाद आरोपी ने कई घटनाओं को अंजाम दिया था.

झारखंड का निवासी कुरु हुलस यादव

ऐसे हुई  नक्सली की गिरफ्तारी 

आज सुबह महाराष्ट्र एटीएस ने एक खास ऑपरेशन को अंजाम दिया. एटीएस की टीम ने मुंबई से सटे ठाणे जिले के नालासोपारा पूर्व के रामनगर में छापे मारे. यहां धनिव बाग चाल में छापा मारकर नक्सली करु हुलस यादव को पहले हिरासत में लिया गया और फिर पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. करु हुलस यादव प्रतिबंधित माओवादी संगठन सीपीआई के झारखंड राज्य की क्षेत्रीय समिति का सदस्य है.

इलाज के लिए झारखंड से  मुंबई आया 
गिरफ्तार किए गए नक्सली की उम्र 45 साल है. यह इनामी नक्सली झारखंड के हजारीबाग जिले के कडकमसंडी तहसील के डोडगा गांव का रहने वाला है. पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह 2004 से ही प्रतिबंधित माओवादी ग्रुप का सक्रिय सदस्य रहा है. उस पर 15 लाख रुपए का इनाम था. एटीएस अधिकारी कुरु हुलस यादव से पूछताछ कर रहे हैं. उसके पास से कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. इस बीच एटीएस की टीम ने झारखंड पुलिस को इस इनामी नक्सली की गिरफ्तारी की सूचना दे दी है.

Related Articles

Back to top button