Breaking Newsमुंबई

ज्यादा बिजली बिल भेजने की होगी जांच

बीएमसी आयुक्त ने गठित की समिति

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Extra Electricity Bills Issue :मुंबई में कोरोना के समय लॉकडाउन के कारण जब  सभी आर्थिक गतिविधियां ठप पड़ गई थीं, आम जनता का आर्थिक गणित गडबड़ा गया था. ऐसे में बेस्ट द्वारा ग्राहकों को अतिरिक्त बिल भेजकर ज्यादा बिल वसूल किया गया था.  इसके खिलाफ मनसे ने आवाज उठाई थी. मनसे के तीव्र विरोध के बाद बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने इसकी जांच कराने का फैसला किया है. बीएमसी ने मुख्य लेखा परीक्षक की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है. यह कमेटी समीक्षा कर  बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल को रिपोर्ट सौंपेगी.
मार्च 2020 में मुंबई में पहला कोरोना मरीज मिला था. कुछ ही दिनों में मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होने पर राज्य सरकार ने  जनता कर्फ्यू लगाया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया था. कोरोना की पहली लहर में लगाया गया लॉकडाउन जून तक चला. जून के बाद से लॉकडाउन में कुछ ढील दी गई है. इस बीच, व्यावसायिक कार्यालय बंद होने से कई नौकरियां चली गईं. लाखों बेरोजगार हो गए. अचानक हुए लॉकडाउन ने लोगों की आर्थिक परेशानी और बढ़ गई थी.  लोगों की वित्तीय हालत खराब थी,  ऐसे में मुंबई में BEST के बिजली ग्राहकों को बढ़े हुए बिल मिले. इसके खिलाफ उपभोक्ताओं ने आवाज उठाई. इस मुद्दे पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने बीएमसीआयुक्त को पत्र लिखकर जांच की मांग की थी. आयुक्त ने अब मुख्य लेखा परीक्षक सीताराम काले की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है.
 मुंबई में बेस्ट के ग्राहकों के बढ़े बिजली बिलों को देखने के लिए मुख्य लेखा परीक्षक सीताराम काले की अध्यक्षता में एक जांच समिति नियुक्त की गई है.(Inquiry Committee Has Been Formed By BMC Commissioner) आहे. इस समिति में  उप मुख्य लेखा परीक्षक अनिल बडगुजर ,सचिव महेंद्र उरणकर, सहायक महाप्रबंधक आर. वाई. डुबल, सहायक महाप्रबंधक (विधी),लेखा परीक्षा आनंद पाटिल सभी (सदस्य) नियुक्त किया गया है. कमेटी ज्यादा वसूले गए बिजली बिल की समीक्षा कर आयुक्त इकबाल सिंह चहल को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

Related Articles

Back to top button