अंटापहिल में फूटी पाइप लाइन की मरम्मत का काम जारी
जानिए, किस इलाकों में नहीं आएगा पानी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. एफ उत्तर विभाग स्थित जे. के. भसीन मार्ग पंजाबी कॉलोनी में 1200 मि मी व्यास की पाइप लाइन में फूट जाने से कई (The work of repairing the broken pipeline in Antapahill continues) इलाकों में पानी की आपूर्ति बंद हो गई है. एफ उत्तर विभाग के सहायक आयुक्त गजानन बेल्लाले ने बताया कि उक्त पाइप लाइन की मरम्मत का काम गुरुवार 29 सितंबर को सुबह 10 बजे से शुक्रवार 30 सितंबर सुबह 10 बजे तक किया जाने वाला है.
इसलिए संपूर्ण अंटाप हिल, कोरबा मीठागार, सायन कोलीवाड़ा, पंजाबी कालोनी, रावली कैंप, के डी गायकवाड़ नगर, बीपीटी कालोनी, वडाला पूर्व के गणेश नगर, बंगाली पुरा आदि इलाकों में पानी आपूर्ति बंद रहेगी.
एफ उत्तर विभाग के जल अभियंता मेहर ने बताया कि पाइप लाइन की मरम्मत का काम चल रहा है. आज शाम तक पूरा होने की उम्मीद है. शनिवार से सभी इलाकों में पानी की आपूर्ति पूर्ववत कर दी जाएगी.