Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

उदयनिधी स्टालिन को महाराष्ट्र में करें प्रतिबंधित, मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा की मुख्यमंत्री से मांग

सनातम धर्म पर बयान को लेकर देश भर में आक्रोश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई.  उदयनिधि स्टालिन (Udayanidhi) को सनातन धर्म (Sanatan Dharma) के बारे में बेतुके बयान देकर लाखों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर देश भर में आक्रोश है. ( Udayanidhi Stalin should be banned in Maharashtra, Minister Mangal Prabhat Lodha demands from the Chief Minister )  महाराष्ट्र राज्य के कौशल विकास, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार से उदयनिधि स्टालिन के महाराष्ट्र आने पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा है कि वह महाराष्ट्र में माहौल खराब नहीं होने देंगे.

 

कैबिनेट मंत्री लोढ़ा ने ट्वीट कर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा है कि ”ये लोग सनातन हिंदू धर्म को न कभी समझ पाए हैं और न ही भविष्य में कभी समझ पाएंगे. क्योंकि, सनातन संस्कृति किसी भी तरह से एक प्रभावी औषधि की तरह है, जो राष्ट्र विरोधी विचारधारा को भारत में पनपने नहीं देती! तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को खत्म करने की बात करके करोड़ों हिंदुओं की आस्था का अपमान किया है.

लोढ़ा ने कहा कि मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार से अनुरोध करता हूं कि वे उदयनिधि स्टालिन को महाराष्ट्र में आने न दें, जब तक वह अपना बयान वापस नहीं लेते. उनके आने पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए! हम ऐसे लोगों को महाराष्ट्र में नहीं आने देंगे, हम यहां का माहौल खराब नहीं होने देंगे.

Related Articles

Back to top button