
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Gangwar Firing In Dharavi मुंबई. एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी में शनिवार 10 बजे गोलियों की तडतड़ाहट से दहल गई. धडाधड़ हुई फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए सायन के लोकमान्य तिलक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोलीबारी की घटना गैंगवार के कारण होने का शक जताया जा रहा है.
धारावी पुलिस के अनुसार धारावी पीला बंगले के पास गोली चलाने की वारदात हुई है. फायरिंग आमिर नाम के व्यक्ति पर की गई है. आमिर शौच के लिए पास की खाड़ी में गया था जहां उस पर गोली मारी गई.
घायलावस्था में आमिर ने मीडिया को बताया कि कलीम गैंग के दो सदस्य परवेज और सैय्यद ने उसे गोली मारकर कर फरार हो गए. कलीम अभी जेल में है. 

मुंबई के पूर्व डॉन वरदराजन मुदलियार के समय से ही धारावी गैंगवार को लेकर चर्चा में रही है. छोटा राजन के गुंडों का धारावी सुरक्षित ठिकाना रहा है. लंबे अर्से के बाद धारावी में इस तरह की वारदात देखने को मिली है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आमिर ने शादी नहीं की है लेकिन वह 2 बच्चों की मां के साथ रहता था. फिलहाल धारावी पुलिस के साथ क्राईम ब्रांच भी सरगर्मी से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.




