Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईव्यापार

वाटर टैंकर हड़ताल: पालक मंत्री के हड़ताल खत्म करने का आग्रह बेनतीजा

मुंबई वाटर टैंकर की मांग,पहले रोकें कार्रवाई

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. महाराष्ट्र सरकार के आदेश पर मुंबई के वाटर टैंकर पर पुलिस द्वारा शुरू की गई कार्रवाई से गुस्साए टैंकर मालिकों ने पानी आपूर्ति रोक दी है.(Water tanker strike in Mumbai, Gardian minister’s request to end the strike is inconclusive)

इससे मुंबई की इमारतों, बड़े प्रोजेक्ट का काम ठप हो गया है. टैंकर हड़ताल को लेकर पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने मंत्रालय ने जिलाधिकारी , बीएमसी अधिकारियों के साथ बैठक कर पानी की समस्या पर विचार विमर्श किया. लोढ़ा ने मुंबई वाटर टैंकर एसोसिएशन से हड़ताल खत्म करने का आग्रह किया है. लेकिन टैंकर यूनियन का कहना है कि जब तक कार्रवाई रोकने का लिखित आश्वासन नहीं मिलता पानी आपूर्ति बंद रहेगी.

टैंकर मालिकों के टैंकर हुए जब्त 

मुंबई वाटर टैंकर एसोसिएशन के अध्यक्ष जसबीर सिंह बीरा ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार महाराष्ट्र जलसंसाधन नियमन प्राधिकरण ने कुओं से निकाले जाने वाले वाटर सप्लाई पर कार्रवाई करने को कहा था. बाद में मुंबई पुलिस कमिश्नर ने सर्कुलर जारी कर पुलिस स्टेशन को निर्देश दिया कि अधिकृत रूप से अनुमति लेकर क्षमता से अधिक पानी निकालने और अवैध रूप से वोरवेल, ट्यूबवेल तथा कूएं से पानी निकालने वाले टैंकरों पर आईपीसी की धारा 379,426,430 के तहत कार्रवाई करें. 3 फरवरी 2023 को जारी इस आदेश के बाद 18 टैंकरों को पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस का कहना है कि 10 लाख रुपए का बांड भरने के बाद ही टैंकरों को छोड़ा जाएगा. पुलिस की कार्रवाई से परेशान टैंकर मालिकों ने 8 फरवरी रात से पानी आपूर्ति बंद कर दी. जिससे मुंबई में पानी की परेशानी पैदा हो गई है.

हड़ताल से प्रोजेक्ट को नहीं मिल रहा पानी 

गौरतलब हो कि मुंबई में 1800 टैंकर से प्रतिदिन 10,000 जगहों पर पानी की सप्लाई होती है. इसमें रेलवे को रोजाना 400 टैंकर पानी आपूर्ति होती है. इसके अलावा कोस्टल रोड प्रोजेक्ट, एमटीएनएल, मेट्रो,  हाउसिंग प्रोजेक्ट, अस्पताल, गार्डन, होटल, हाउसिंग सोसाइटी में भी पानी की सप्लाई की जाती है. टैंकर मालिकों के हड़ताल पर जाने के कारण प्रोजेक्ट का काम धीमा हो गया है. उन्हें पानी नहीं मिल पा रहा है.

क्षमता से अधिक पानी दोहन का आरोप 

मुंबई में कुल 251 बोरवेल और कूएं हैं जहां से पानी लेकर मुंबई में आपूर्ति की जाती है. टैंकर मालिकों पर आरोप है कि वे क्षमता से अधिक पानी दोहन कर रहे हैं. ग्राउंड वाटर लेवल नीचे जाने की वजह से पानी निकालने के लिए कई नियम बनाए गए हैं जिसमें 2000 मीटर की जगह होना भी अनिवार्य किया गया है. मुंबई वाटर टैंकर एसोसिएशन के अध्यक्ष जसबीर सिंह बीरा ने बताया कि मुंबई में इतनी जगह कहां हैं. सरकार ने टैंकर मालिकों के साथ बॉडी बनाने वालों पर भी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. हमारे टैंकर जब्त किए जा रहे हैं. इसलिए पानी आपूर्ति बंद करने का निर्णय लिया गया है.

देवेन्द्र फडणवीस करेंगे हस्तक्षेप 

बीरा ने बताया कि आपूर्ति शुरू करने के लिए कहा गया है लेकिन हम नहीं करने वाले हैं. जब तक सरकार हमें लिखित में आश्वासन नहीं देगी आपूर्ति बंद ही रहेगी. रोज मरने से अच्छा है कि हम अपने टैंकर खड़े ही रखें. पालक मंत्री की बैठक के बाद भी कोई हल नहीं निकला है. मंगल प्रभात लोढ़ा ने मंगलवार सुबह 10 बजे टैंकर यूनियन के नेताओं के साथ मिटिंग कर हल निकालने का प्रयास करेंगे. खबर है कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी टैंकर यूनियन से मुलाकात करेंगे. यदि कोई हल नहीं निकलता है तो पानी की समस्या से लोगों को ऐसे ही परेशानी उठानी पड़ सकती है. सबसे अहम बात यह कि मुंबई में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट में और भी देरी हो सकती है.

Related Articles

Back to top button