आखिरकार पकड़ा गया आरे का नरभक्षी तेंदुआ
16 महीने की इतिका को बनाया था शिकार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई के आरे कॉलोनी में 16 महीने की इतिका को (Aarey’s cannibal leopard finally caught) अपना शिकार बनाने वाला नरभक्षी तेंदुआ आखिरकार वन विभाग के गिरफ्त में आ गया. इस क्षेत्र में तेंदुए के हमले से नागरिकों में भय का माहौल बना हुआ है. वन विभाग की टीम ने मंगलवार को जाल बिछाया था, तेंदुआ आज उस पिंजरे में फंस गया. तेंदुए को पकड़कर संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान बोरीवली ले जाया गया है.
तेंदुए ने सोमवार को जिस जगह बच्ची पर हमला किया था, वहां से महज 200 मीटर की दूरी पर उसे पिंजरे में डाल दिया गया है. यूनिट नंबर 15 स्थित अखिलेश लोट की डेढ़ साल की बेटी इतिका पर तेंदुए ने सोमवार को हमला कर झाड़ियों में खींच ले गया था. सोमवार को तेंदुए के हमले में बच्ची की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तेंदुए को बंद करने की मांग की थी.
इतिका के लापता होने के बाद उसके परिवार और पड़ोसियों ने घर और जंगल में उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली. कुछ देर बाद इतिका एक स्थान पर क्षत विक्षत पाई गई. उसे अस्पताल ले जाया गया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद भयभीत व आक्रोशित नागरिकों ने तेंदुए को कैद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी मांग को स्वीकार करते हुए वन विभाग ने मंगलवार को यूनिट नंबर 15 से आदर्श नगर क्षेत्र में 22 सीसीटीवी कैमरे और दो पिंजड़े भी लगाए. तेंदुआ आज सुबह करीब साढ़े छह बजे पिंजरे रखा चारा खाने आया तो उसमें फंस गया. अब इस तेंदुए को संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान ले जाया गया है. नरभक्षी तेंदुए के पकड़े जाने पर इलाके के नागरिकों ने राहत की सांस ली है.