Breaking Newsमुंबई

बोरीवली दहिसर में दो दिन नहीं आएगा पानी

बीएमसी ने कहा संभाल कर करें पानी का उपयोग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई महानगर पालिका बोरीवली स्थित वल्लभ नगर आउटलेट पाइप लाइन का काम करने वाला है इसलिए 5 और 6 भी को बोरीवली, दहिसर (No water supply in borivali and dahisar on 5-6 may) में दो दिन पानी आपूर्ति बंद रखने की जानकारी बीएमसी जलविभाग ने दी है.

बीएमसी के अनुसार बोरीवली (पश्चिम) परिसर, आर मध्य विभाग परिसर आरा होटल के सामने लिंक रोड के पूर्व तरफ 1500 मिमी व्यास वाली पाइप लाइन बदलने का काम किया जाएगा. यह कार्य गुरुवार 5 मई रात 11.55 बजे शुरु होकर शुक्रवार 6 भी रात 12 बजे तक चलेगा. इस कार्य के कारण आर मध्य वार्ड बोरीवली, आर उत्तर विभाग दहिसर विभाग के कुछ इलाकों में जलापूर्ति बंद रहेगी.

इन इलाकों में बंद रहेगा पानी

चारकोप,गोराई,एक्सर,शिंपोली, वजीरा सहित पूरे बोरीवली पश्चिम में शाम 7.10से रात 9.40 और सुबह 11.50 से दोपहर 1.05 बजे तक. इसके अलावा दहिसर विभाग की एलआईसी कालोनी, एक्सर गांव, दहिसर गांव, कांदरपाडा,लिंक रोड, संपूर्ण दहिसर पश्चिम में रात 9.40 से 11.55 बजे नियमित पानी आपूर्ति के समय 6 भी को पानी सप्लाई बंद रहेगा. बीएमसी ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में पहले ही पानी जमा कर लें.

Related Articles

Back to top button