Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
मंत्री पद को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और फडणवीस में खींचतान
गृहमंत्रालय अपने पास रखना चाहते हैं शिंदे

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की नई सरकार जहां आज, रविवार को बहुमत की परीक्षा का सामना कर रही है, वहीं बताया गया कि मंत्री पद बंटवारे को लेकर भाजपा और शिंदे गुट के बीच जोरदार (Chief Minister Eknath Shinde and Dycm Fadnavis tussle over ministerial post) खींचतान चल रही है. एक तरफ एकनाथ शिंदे गृह और वित्त समेत कुछ जरूरी विभाग अपने पास रखने को लेकर अड़े हुए हैं. शिंदे गुट के पास मुख्यमंत्री का पद भी है, इसलिए यह समझा जाता है कि भाजपा ने गृह, शहरी विकास, राजस्व, जल संसाधन जैसे विभागों पर दावा किया है. ऐसे में अब इस दुविधा को कैसे सुलझाया जाए, इसे लेकर जिज्ञासा बढ़ गई है.
रविवार और सोमवार को विधानमंडल का विशेष सत्र शुरु हो रहा है. इन दो दिनों में सरकार में विश्वास मत के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी होगा. एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस को यकीन है कि इसमें ज्यादा दिक्कत नहीं होगी. इसलिए अब इस बात पर गरमागरम बहस चल रही है कि कैबिनेट में किसे शामिल किया जाए और खातों का आवंटन कैसे किया जाए.
एनसीपी, कांग्रेस के पास रहे विभाग चाहती है बीजेपी
भाजपा चाहती है कि महाविकास आघाड़ी सरकार में कांग्रेस और एनसीपी पास रहे विभागों को अपने पास रखना चाहती है. भाजपा गृह,आवास, शहरी विकास, राजस्व, ऊर्जा, जल संसाधन जैसे महत्वपूर्ण खाते हासिल करने पर जोर दे रही है. हालांकि, शिंदे गुट आवास और शहरी विकास सहित वित्त, जल संरक्षण, ग्रामीण विकास, स्कूली शिक्षा विभाग अपने पास रखना चाहता है. एकनाथ शिंदे जहां गृह और वित्त व लेखा परीक्षण अपने पास रखने पर जोर देते हैं, वहीं भाजपा भी इन दोनों खातों को चाहती है समझा जाता है कि फडणवीस ने गृह विभाग पर जोर दिया है. पिछली भाजपा-शिवसेना गठबंधन सरकार में, फडणवीस के पास गृह और शहरी विकास जैसे खाते थे.
एकनाथ शिंदे और भाजपा स्वतंत्र रूप से तय करेगी कि किसे कैबिनेट में जगह दी जाएगी. लेकिन विभागों पर शिंदे और फडणवीस के बीच आम सहमति की जरूरत है. हालांकि शिंदे और फडणवीस के बीच कैबिनेट आवंटन पर प्रारंभिक चर्चा हुई, लेकिन पता चला है कि अभी सब कुछ तय नहीं हुआ है.




