मीरा भायंदर के आजाद नगर में भीषण आग, एक की मौत पांच लोगों के घायल होने की खबर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Fire breaks out at Mira Bhayndar मुंबई. मीरा भायंदर पूर्व के आजाद नगर में सुबह 6 बजे लगी आग में एक व्यक्ति की मौत और पांच लोगों के घायल होने की जानकारी आ रही है. साबुन बनाने की फैक्ट्री में लगी आग की चपेट 50 से अधिक गोदाम आ जाने से आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. (Massive fire in Bhayandar, five people died)
सुबह के समय जब लोग नींद से जगे ही थे कि आग लगने की खबर से चीख पुकार मच गई. लोग चीखते चिल्लाते बचने के बाहर की तरफ भागने लगे. जान बचाने के लिए अफरा- तफरी के बीच पहुंचे फायर ब्रिगेड लोगों को बचाने में जुट गए. पुलिस , मनपा कर्मचारियों को भी मौके पर तैनात किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आग बुझाने के 24 फायर इंजन को लगाया गया है. आग में जल कर मरने वालों में दीपक चौरसिया की मौत होने की जानकारी मिली है. अन्य मृतकों की पहचान की जा रही है. इस आग में फायर ब्रिगेड के जवान शिवाजी सावंत भी घायल हो गए हैं. मीरा भायंदर का आजाद नगर घनी बस्ती वाला इलाका है. इसलिए आग से जान-माल का बहुत नुकसान हुआ है. अब भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.




