Breaking Newsमुंबईस्वास्थ्य

दिन में कडक धूप, सुबह शाम गुलाबी ठंड

लोगों को बीमार बना रहा यह मौसम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. देर से खत्म हुए मानसून के बाद अब आगे ठंड का मौसम शुरू हो गया है.(Strong sunshine in the day, pink cold in the morning and evening)  हालांकि मुंबई में दिन में कड़क धूप और शाम में नम जलवायु से लोग बीमार हो रहे हैं. सर्दी,जुकाम, बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. लेकिन दिन भर तेज धूप के कारण मुंबई के तापमान में जबरदस्त वृद्धि हुई है. सांताक्रूज में 35.4 डिग्री सेल्सियस और कोलाबा में 34.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इससे मुंबई वासियों को दोपहर में खूब पसीना आ रहा है.
बरसात के मौसम खत्म हुए एक हफ्ता हो गया है. एक सप्ताह के बाद भी अधिकतम तापमान में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई. हालांकि दिवाली के बाद मुंबई का तापमान बढ़ता ही जा रहा है. अक्टूबर के महीने में मुंबई में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया. लेकिन रविवार को मुंबई का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. जबकि सोमवार को तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
  वातावरण सुबह ठंड, दोपहर में गर्म
 मुंबई में सुबह और रात में हल्की ठंड का अहसास होने लगा है.मुंबई से सटे उपनगरों पनवेल, वसई- विरार, टिटवाला आदि इलाकों में सुबह शाम गुलाबी ठंड लगने लगी है. जबकि दोपहर में तेज धूप लोगों पसीने से तरबतर कर देती है. मुंबई में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक आने से हल्की ठंड महसूस होती है.

Related Articles

Back to top button