मुंबई

गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड पर 35 निर्माण तोड़े

परियोजना में बाधा बन रहे थे मकान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. बीएमसी की महत्वपूर्ण परियोजना गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड के निर्माण में बाधा बन रहे 35 घरों को बीएमसी के पी दक्षिण वार्ड ने बुलडोजर लगा कर तोड़ दिया. पी दक्षिण वार्ड में 2240 मीटर लंबे रास्ते में से 2150 मीटर रास्ते पर बने अतिक्रमण को हटा दिया गया.

बीएमसी पश्चिम से पूर्व को  जोड़ने वाले  गोरेगांव-मुलुंड लिंक  रोड के निर्माण में अवैध रूप से बनाए गए 101 घर सड़क निर्माण में अड़चन पैदा कर रहे थे. मनपा पी दक्षिण वार्ड की ओर से दो साल पूर्व की गई तोड़क कार्रवाई में 52 अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया था. बीएमसी की ओर से शुक्रवार को भी  35 अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया. अब भी वहां पर 19 निर्माण को तोड़ा जाना है जिसके बाद सड़क निर्माण की सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी.

मनपा  पी दक्षिण वार्ड में अरुण कुमार वैद्य मार्ग से फिल्म सिटी के दक्षिण की ओर जाने वाली सड़क पर रत्नागिरी चौक पर 1.90 किमी फ्लाई ओवर निर्माण प्रस्तावित किया गया है. फ्लाई ओवर के दोनों तरफ तीन लेन का मार्ग बनेगा. अतिक्रमण हटाने के बाद फ्लाई ओवर बनाने की जगह भी खुल गई है.

Related Articles

Back to top button