Breaking Newsएमएमआरमहाराष्ट्र

शेकाप को झटका पूर्व विधायक धैर्यशील पाटिल भाजपा में शामिल

रायगड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने की तैयारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

नवी मुंबई. शेकाप (शेतकरी कामगार पार्टी)  का गढ़ कहे जाने वाले रायगड (Raigad) से महाविकास आघाड़ी को एक और बड़ा झटका लगा है. (Shock to Shetkari Kamgar party former MLA Dhairysheel Patil joins BJP) पिछले कई दिनों से चर्चा चल रही थी कि पेण विधानसभा क्षेत्र के शेकाप के पूर्व विधायक धैर्यशील पाटिल बीजेपी में शामिल होंगे. आखिरकार अब इन चर्चाओं पर विराम लग गया है. शेकाप  के पूर्व विधायक धैर्यशील पाटिल अपने समर्थकों के साथ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में आज भाजपा में शामिल हो गए.इसको लेकर रायगड के राजनीतिक हलकों में उथल पुथल मचा हुआ है.

कोकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में भाजपा के ज्ञानेश्वर म्हात्रे ने शेकाप के बलाराम पाटिल को हराया था. शेकाप के एकमात्र विधायक की हार से पार्टी अभी इस सदमे से उबर ही रही थी कि धैर्यशील पाटिल के भाजपा में जाने से पार्टी को बड़ा झटका लगा है.

बीजेपी ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले महाविकास आघाड़ी को और कमजोर करने की कोशिश शुरू कर दी है. बीजेपी इसके लिए महाविकास आघाड़ी के कुछ विधायकों को तोड़ने की योजना बना रही है. रायगड के पेण विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को सफलता मिली है. पाटिल मुंबई बीजेपी के मुख्यालय में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति में प्रवेश किया. इस मौके पर पेण के विधायक रविशेठ पाटिल, पनवेल के विधायक प्रशांत ठाकुर भी मौजूद थे. इस अवसर पर बड़ी संख्या में धैर्यशील पाटिल के समर्थक मौजूद थे.

इस मौके पर कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैंने 2014 में धैर्यशील पाटिल को बीजेपी में लाने के लिए काफी प्रयास किए थे. लेकिन उस समय मैं फेल हो गया था. लेकिन आज यह संभव हुआ है. भले ही धैर्यशील पाटिल ने पार्टी बदल दी हो, लेकिन विचार वही रहेंगे.  देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि “हमारी पार्टी इतनी बड़ी है कि सबको अवसर मिलता है, किसी का चांस नहीं छूटेगा, सभी को उनके सामर्थ्य के हिसाब से अवसर मिलेगा.

शिंदे-फडणवीस सरकार आने के बाद से महाविकास आघाड़ी को झटके के बाद झटके लग रहे हैं. शिवसेना की पार्टी का नाम और धनुष-बाण चुनाव चिन्ह पाकर जहां मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी के विधायकों का भरोसा बढ़ गया है, वहीं दूसरी ओर उनके साथ-साथ भाजपा पार्टी का भी जनाधार बढ़ता दिख रहा है. तस्वीर से पता चलता है कि उद्धव ठाकरे की पार्टी के विधायकों का विश्वास डगमगाने लगा है क्योंकि पार्टी ने अपना नाम और अपना चिन्ह दोनों खो दिया है. इसका प्रमाण शेकाप के किले में देखा जा सकता है.

इससे पहले रायगड के पाली से राकांपा की गीता पालरे और अलीबाग के शेकाप से दिलीप भोईर भाजपा में शामिल हुए थे. अब पेण से धैर्यशील पाटिल के भाजपा में शामिल होने के बाद उन्हें रायगढ़ से लोकसभा का उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा चल रही है.

Related Articles

Back to top button