केजरीवाल को झटका, हाईकोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली, एक दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को निचली अदालत से मिली जमानत को हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दे दिया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की जमानत पर रोक लगा दी. हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी होने तक केजरीवाल को जेल में ही रहना होगा. (Setback for Kejriwal, High Court stays his bail)
दिल्ली की राज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 1 लाख रुपए के मुचलके पर जमानत दी थी. ईडी ने जमानत देने का विरोध किया था. ईडी ने कोर्ट से मांग किया कि उन्हें ऊपरी अदालत जाने के लिए 48 घंटे की मोहलत दें. तब तक केजरीवाल को जेल रिहाई न करें. लेकिन कोर्ट ने ईडी की बात नहीं मानी. आज केजरीवाल को तिहाड़ जेल से रिहा किया जाना था. उससे पहले हाईकोर्ट ने रोक लगा दिया.
राज एवेन्यू कोर्ट के खिलाफ ईडी दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. निचली अदालत द्वारा केजरीवाल को जमानत देने फैसले का ईडी ने विरोध किया था. जिसके बाद हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी होने पर निचली अदालत के फैसले पर रोक लगा दी. शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल 58 दिन से जेल में हैं.