
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. अनियंत्रित तरीके से वाहन चला कर ट्रैफिक जाम करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस ने नकेल कसना(23 thousand drivers license canceled) शुरू कर दिया है. पुलिस कमिश्नर संजय पांडे के आदेश पर शुरु की गई कार्रवाई में अब तक 22,828 वाहन चालकों का लाइसेंस सस्पेंड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
मुंबई पुलिस ने विपरीत दिशा में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. मुंबई में 1 मार्च से अब तक 66,213 मामले दर्ज किए गए हैं. इससे अनियंत्रित वाहन चालकों पर रोक लगेगी. यातायात में बाधा डालने वाली मुख्य समस्या स्क्रैप कारों की है. ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर 14 हजार 353 कबाड़ वाहनों को सड़क से हटाया गया है.
22,828 अनियंत्रित चालकों के लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने पदभार ग्रहण करने के बाद से कई नई पहल की हैं. इनमें खटारा वाहनों को हटाना, विपरीत दिशा में गाड़ी चलाने वाले और बिना किसी कारण के हॉर्न पर प्रतिबंध लगाना जैसे मिशन शामिल हैं. स्टेशनों के बाहर बैठे फेरीवालों को भी हटाया गया है.
मुंबई में विपरीत दिशा में गाड़ी चलाने से कई दुर्घटनाएं होती हैं. आयुक्त ने ऐसे चालकों के खिलाफ सीधे मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था. पुलिस की इस कार्रवाई से मुंबई का ट्रैफिक अनुशासित रहने की उम्मीद है.




