Breaking Newsमुंबई

कुर्ला सफेद पुल का पुनर्निर्माण, बढ़ेगी चौड़ाई

ट्रैफिक जाम की समस्या से मिलेगी राहत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई महानगरपालिका ने अंधेरी कुर्ला मार्ग पर साकीनाका स्थित कुर्ला सफेद पुल का पुनर्निर्माण करने का निर्णय लिया है. (Reconstruction of Kurla Safed bridge) सफेद पुल की चौड़ाई बढ़ाने की योजना 2016 में बनाई गई थी लेकिन इस कार्य को किन्हीं कारणवश नहीं किया जा सका. 

बीएमसी ब्रिज विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सफेद पुल के निर्माण के लिए पिछले वर्ष बीएमसी तालिका के सलाहकार मेसर्स कंस्ट्रुमा कन्सल्टेंसी की नियुक्ति की गई थी. जिस पर 18 लाख 82 हजार रुपए खर्च किए गए थे. अब बीएमसी ब्रिज का पुनर्निर्माण करने जा रही है.

इस मार्ग पर बढ़ते वाहनों के कारण सफेद पुल पर भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है. पुल के दोनों तरफ पार्क किए गए वाहनों के कारण भी ट्रैफिक जाम बढ़ जाता है. इस समस्या को दूर करने के लिए बीएमसी ब्रिज के पुनर्निर्माण के साथ उंचाई बढ़ाने, चौड़ा करने का कार्य शुरू किया जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button