गोरेगांव फिल्मसिटी में भयानक दुर्घटना, 60 फीट लंबा 20 फीट ऊंचा कंपाउंड वॉल गिरा, दो मजदूरों की मौत, एक घायल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Wall Collapse: मुंबई. गोरेगांव आरे कॉलोनी रोड, फिल्मसिटी ( Wall Collapse in goregaon film City) में शनिवार शाम 6.30 बजे बड़ी दुर्घटना घट गई. फिल्मसिटी के गेट नंबर 2 पर बनाई जा रही 60 फीट लंबा और 20 फीट ऊंचा कंपाउंड वॉल वहां काम कर रहे मजदूरों पर अचानक गिर गया. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए. उनमें से दो की दुर्भाग्यवश मृत्यु हो गई है. (Horrible accident in Goregaon Film city,60 feet long 20 feet high compound wall collapsed, two laborers died, one injured)
मुंबई आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार शनिवार को गोरेगांव (पूर्व), आरे कॉलोनी रोड, प्राइम फॉक्स प्रोडक्शन, फिल्म सिटी गेट नंबर 2 के पीछे निर्माणाधीन कंपाउंड वॉल गिर गई. इस हादसे में तीन लोग मलबे के नीचे फंसकर घायल हो गए. हादसे की जानकारी जैसे ही स्थानीय नागरिकों और पुलिस को मिली तो उन्होंने तुरंत घटना पर बचाव कार्य के लिए दौड़ पड़े.
आरे कालोनी पुलिस स्टेशन की तरफ से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. दमकल कर्मियों के मौके पर पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने दीवार के मलबे से तीन घायलों को बाहर निकाला और 108 नंबर की एम्बुलेंस से उन्हें नजदीकी ट्रॉमा केयर अस्पताल ले गए. तीन घायलों में से सिंटू मंडल (32) और जयदेव प्रहलाद विश्वास (45) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि तीसरे घायल व्यक्ति विक्रम मंडल का इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
भाजपा की पूर्व नगरसेविका प्रीती साटम ने कहा कि फिल्मसिटी में शूटिंग के लिए पत्थर की 20 फीट ऊंची दीवार बनाई गई थी. उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी में कभी आग तो कभी दीवार गिरने के हादसे हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही से अभी कितने निर्दोष लोगों की बलि ली जाएगी. इस दुर्घटना में फिल्मसिटी के अधिकारी भी जिम्मेदार हैं. बीएमसी अधिकारी भी कुछ नहीं कर रहे हैं. फिल्म सिटी में क्या बनाया जा रहा है किसी को जानकारी नहीं होती है. उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की