Breaking Newsमुंबई

बीएमसी प्रोजेक्ट में काम कर रहे मजदूरों के लिए बनाया गया पानी का टैंक फटा

नाबालिग की मौत, तीन घायल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई के कमाठीपुरा स्थित बीएमसी की आश्रय योजना प्रोजेक्ट में काम करने वाले मजदूरों के लिए बनाया गया पानी का टैंक (Water Tank Burst In Kamathipura ) अधिक प्रेशर के कारण आज शाम फट गया. टैंक फटने से 9 वर्ष की बच्ची की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (Water tank built by labourers working on a BMC project burst, a minor girl died and three were injured)

बीएमसी के अनुसार दक्षिण मुंबई के कमाठीपुरा में बीएमसी कालोनी में आश्रय योजना के तहत इमारतों का निर्माण किया जा रहा है. यहां काम करने वाले मजदूरों को पानी पीने के लिए सीमेंट ब्लॉक्स से अस्थायी पानी का टैंक बनाया गया था. बुधवार शाम 5.45 बजे टैंक अधिक पानी का दबाव झेल नहीं पाया और फट गया.

यहां रह रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए जिसमें एक 09 साल की नाबालिग खुशी खातून की मौत हो गई. गुलाम रसूल (32) मिराज खातून (09) और नजराना बीबी (33) घायल हो गई. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जिसमें खुशी खातून को भर्ती करने से पहले मृत घोषित कर दिया. बीएमसी के अनुसार यह सभी प्रोजेक्ट के ठेकेदार के यहां काम करने वाले मजदूर हैं.

Related Articles

Back to top button