
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई के सांताक्रुज स्थित श्री रामानु ग्रह धाम आश्रम में मुंबई के पीठाधीश्वर परम पूज्य महामंलेश्वर स्वामी विनय स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के संरक्षण एवं संयोजन में श्री मद्ग भागवत कथा का आयोजन संपन्न हुआ. अष्टम दिवसीय स्थापना दिवस महोत्सव में श्री मद्गभागवत ज्ञान कथा की समाप्ति पर हवन यज्ञ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर हजारों भक्तों ने महाप्रसाद का आनंद लिया. उत्त पावन पर्व पर कथा व्यास अप्रमेय प्रपन्नाचार्य, महामंडलेश्वर केशवानंद जी महाराज, महामंडलेश्वर गीतानंद जी महाराज, स्वामी उदितानंद महाराज ब्रह्मचारी जी, स्वामी जनार्दन व्यास, बालयोगी अरुण चैतन्यपुरी, स्वामी कृष्णदास जी महाराज, सहित विशिष्ट संत समाज ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई