मुंबई
डेक्कन मर्चेंट को.ऑ. बैंक में बचतखाता सप्ताह का आयोजन
उद्योगपति दिलीप मरोडिया ने फार्म भर कर किया शुभारंभ

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र के प्रमुख सहकारी बैंकों में से एक डेक्कन मर्चेंट को-ऑप. बैंक में बचत सप्ताह शुरु किया गया है. इस अवसर पर उद्योगपति दिलीप मरोडिया और अनिल मोहिते ने बचत खाता फॉर्म भरकर दादर शाखा की शुरुआत की.
डेक्कन मर्चेंट कोऑपरेटिव सहकारी बैंक दादर स्थित सुविधा के ठीक सामने है. बचत सप्ताह के अवसर पर दोनों उद्योगपतियों ने अपने बचत खाते खुलवाए. बैंक के शाखा प्रबंधक विजय गोवलकर एवं अधिकारी विकास गवली के साथ बैंक के सभी कर्मचारी उपस्थित थे.