Breaking Newsमुंबई

पूर्व मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान का निधन, 15 सितंबर को कार दुर्घटना में घायल हुए थे समीर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत गुट) के नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान का आज निधन हो गया. समीर खान 17 सितंबर को कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे. वे तब से आईसीयू में भर्ती थे, लेकिन आज उनका निधन हो गया. समीर के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. (Former minister Nawab Malik’s son-in-law Sameer Khan passes away)

समीर अपनी पत्नी नीलोफर के साथ 17 सितंबर को नियमित जांच के लिए अस्पताल गए थे उस समय यह दुर्घटना हुई थी. समीर के ड्राइवर अबुल मोहम्मद सौफ अंसारी की गलती से यह दुर्घटना हुई थी. ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. की ऑपरेशन के बाद भी समीर की हालत में कोई सुधार नहीं आया. आज उनको मृत घोषित कर दिया गया.

नवाब मलिक मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. मलिक दूसरी पुत्री सना मलिक अणुशक्ति नगर से राष्ट्रवादी के टिकट पर चुनाव लड़ रही है.

 

Related Articles

Back to top button