Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

पोस्टल वोट डालकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, मुंबई पुलिस के कांस्टेबल पर दर्ज हुई एफआईआर

अब तक 6,567 पुलिसकर्मियों ने डाले वोट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई पुलिस ने अपने एक कांस्टेबल पर वोट डाल कर पोस्टल बैलेट पेपर की फोटो वायरल करने का आरोप में एफआईआर दर्ज किया गया है. (Case registered against Mumbai Police constable for casting postal vote and making it viral on social media)

विधानसभा चुनाव के लिए ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों को चुनाव से पहले पोस्टल बैलेट पेपर से वोट डालने का अधिकार प्रदान किया गया है. क्योंकि वे ड्यूटी पर तैनात रहने के कारण अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाते. नियमानुसार मतदान गुप्त होता है.

नियमानुसार जो नागरिक आवश्यक कार्य के कारण मतदान के दिन निर्वाचन क्षेत्र से अनुपस्थित रहते हैं उनके पास डाक मतदान का विकल्प होता है. अक्सर चुनाव अधिकारी, कर्मचारी और पुलिसकर्मी डाक से वोट करते हैं. मतदान के बाद मतपत्रों को सील करके डाक से भेजना होगा. लेकिन पुलिस कांस्टेबल गणेश अशोक शिंदे, जो आष्टी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं, मुंबई में अपने ही पोस्टल बैलेट की फोटो खींच कर  सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले में पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

मुंबई में शहर जिले चुनाव के लिए ड्यूटी पर तैनात अब तक 6567 पुलिसकर्मियों ने अपने पोस्टल वोट डाले हैं. पोस्टल बैलेट वोट डालने का यह सिलसिला चार दिन से शुरू है. कुलाबा विधानसभा में 1879, वडाला में 1407, मलबार हिल 1242, धारावी 274, सायन कोलीवाड़ा 324, वर्ली 42, भायखला 764,  मुंबा देवी 517, शिवडी विधानसभा में 118 पुलिस कर्मियों ने अपने वोट डाले हैं.

Related Articles

Back to top button