
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
जौनपुर. महिला के साथ हुई लूट की सूचना थाने में देर से देने के कारण सिपाही पर भारी पड़ गई. एस पी ने इस गलती को अक्षम्य मानते हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया.
यह मामला सरपतहां थाना क्षेत्र का है जहां 13 अक्टूबर को सुरसत्ती देवी पत्नी हिरजू निवासी गैरवाह के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई थी. महिला प्रधानमंत्री आवास योजना की रकम निकलने अपने पौत्र के साथ बैंक गई थी. बैंक से 30 हजार रुपये वापस निकल कर जब महिला वापस घर जा रही थी घूरीपुर और नजोगंज के बीच असामाजिक तत्वों ने असलहा दिखा कर रुपये लूट कर फरार हो गए. महिला ने तत्काल सरायमोईनुद्दीनपुर चौकी पर तैनात सिपाही अमरजीत यादव को सूचना दी लेकिन अमरजीत ने इस वारदात की सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को 4 घंटे बाद दी. अमरजीत ने घटनास्थल पर जाकर उल्टे महिला और उसके पौत्र प्रिंस का मोबाइल भी बंद करवा दिया. वारदात का जिक्र किसी से नहीं करने की धमकी भी दी. परेशान महिला ने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान विजय सिंह के जरिए सीओ अंकित कुमार तक पहुंचाई. अंकित कुमार ने सिपाही की गतिविधियों को संदिग्ध मानते हुए एसपी को सूचित किया जिसके बाद एसपी अजय कुमार साहनी ने अमरजीत यादव को लाइन हाजिर कर दिया. सिपाही की विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं. वारदात का खुलासा होने के बाद पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश कर रही है.