Breaking Newsमुंबई
मुंबई प्रवास पर पहुंचे बालाजी मंदिर के पुजारी का स्वागत
टाटा स्मारक अस्पताल के डॉ मिश्रा ने किया स्वागत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. श्री सलासर बालाजी धाम मंदिर (Shree Salasar Balaji Dham Mandir) के पुजारी अजय पुजारी अपने मुंबई प्रवास के दौरान टाटा स्मारक अस्पताल के वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. त्रिलोकी नाथ मिश्रा के पवई निवास पर पहुंच कर सदिच्छा मुलाकात की. इस अवसर पर उन्होंने सलासर बालाजी मंदिर से लाई बालाजी की प्रतिमा भेंट की.

डॉ. त्रिलोकी नाथ मिश्रा ने अजय पुजारी का भी शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया. डॉ. मिश्रा ने पुजारी का स्नेह पूर्वक आवभगत की. डॉ मिश्रा अभी हाल ही में चार धाम की यात्रा से भी लौटे हैं. श्री सलासर बालाजी धाम मंदिर प्रमुख मंदिरों में से एक है. देश का यह एकमात्र बालाजी का मंदिर है जिसमें बालाजी दाढ़ी और मूंछ में विराजमान हैं. प्रतिवर्ष यहां हनुमान जी का दर्शन करने लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं.




