उत्तर प्रदेशलखनऊ

बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं की हैप्पी दिवाली

पार्टी गिफ्ट पाकर गदगद हुए कार्यकर्ता

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
जौनपुर. उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने लाखों बूथ कार्यकर्ताओं को दिवाली गिफ्ट देकर गदगद कर दिया है.
जहां एक ओर दूसरी पार्टियां अभी बीजेपी से मुकाबला करने के भंवरजाल में फंसी हैं वहीं बीजेपी ने चुनाव जितवाने में सबसे महत्वपूर्ण कार्यकर्ता को दीवाली गिफ्ट देकर उनमें जोश का संचार कर दिया है.  गिफ्ट से ज्यादा सैकड़ों लोगों के बीच विधायकों से मिलने वाला सम्मान उन्हें दुगुने जोश से काम करने के लिए उत्साहित करेगा. बूथ कार्यकर्ता सबसे निचले पारदान पर काम करता है. उसकी पार्टी को जिताने के लिए की गई जी तोड़ मेहनत ही पार्टी को सत्ता के शिखर पर पहुंचाती हैं. बूथ कार्यकर्ताओं को साध कर बीजेपी ने शुरुआत कर दी है. अब देखना है कि दूसरी पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल उंचा करने के लिए क्या करती हैं.
बदलापुर में आयोजित बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक रमेशचंद्र मिश्रा व पदाधिकारियों से पुरस्कार स्वरूप दीपावली गिफ्ट ग्रहण करते उमाशंकर तिवारी साथ में विधानसभा के सभी बूथ कार्यकर्ता.

Related Articles

Back to top button