लखनऊ

शिवपाल हुए पस्त

सपा में वापसी को तैयार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. अपने भतीजे अखिलेश यादव से नाराज होकर समाजवादी पार्टी  से किनारा करने वाले मुलायम सिंह के छोटे भाई शिवपाल यादव अब पस्त हो गए हैं. अपनी पार्टी बनाकर भी उन्हें कोई सफलता नहीं मिली इसलिए अब वापस समाजवादी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं.
शिवपाल यादव अपने भाई मुलायम सिंह की हर बात को ब्रह्म वचन मान कर पालन करते थे. लेकिन मुलायम सिंह ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री का ताज भाई के बदले बेटे अखिलेश यादव को पहना दिया. इससे शिवपाल यादव को गहरा आघात लगा था. वर्षों से बड़े भाई की सेवा करने का यह फल मिलेगा सोचा भी नहीं था. बहरहाल वे पार्टी छोड़कर अलग राह पकड़ ली, अखिलेश यादव ने पिता को दरकिनार कर खुद को अध्यक्ष निर्वाचित कर पूरी पार्टी पर अपना प्रभुत्व जमा लिया. अखिलेश उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं. अखिलेश यादव सहित सपा कार्यकर्ताओं को लगता है कि इस बार भाजपा को धूल चटा कर सत्ता हासिल की जा सकती है. उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है. इस बार किसकी सरकार बनेगी चर्चाएं आम हो गई है. अखिलेश यादव अपने  पक्ष में तथाकथित अंडर करेंट चलने का बयान कर रहे हैं. शिवपाल यादव भी जिस आत्मसम्मान की बात सपा छोड़ी थी उसे भुलाकर फिर से सपा में आना चाहते हैं. वे भतीजे का नेतृत्व भी स्वीकार करने को तैयार हैं . अब वे कह रहे हैं कि कार्यकर्ताओं को पार्टी में सम्मान मिले तो हम वापसी को तैयार हैं. हालांकि पिछली बार उनके किसी भी चहेते को अखिलेश यादव ने टिकट नहीं दिया था. शायद इस बार चचा पर कुछ रहम कर दें.

Related Articles

Back to top button