गुजरात चुनाव परिणाम रुझानों में भाजपा ने पास किया 150 का आंकड़ा
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस आगे , आप पिछड़ी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Gujarat Election Results 2022: अहमदाबाद. गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए मतों की गिनती जारी है. हिमाचल प्रदेश में 68, गुजरात में 182 विधानसभा सीटें हैं. गुजरात से प्राप्त रुझानों में भाजपा ने 150 सीटों पर बढ़त के साथ बंपर जीत की ओर बढ़ रही है. जबकि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस आगे चल रही है. काउंटिंग सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है.
पांच दिसंबर को मतदान की समाप्ति के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल्स में गुजरात में फिर से बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान है, जबकि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच टफ फाइट की संभावना व्यक्त की गई थी. मालूम हो कि गुजरात में एक और पांच दिसंबर, दो चरणों में वोटिंग हुई थी, जबकि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को सभी 68 सीटों पर एक ही चरण में मतदान करवाए गए थे. पिछले 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 99 सीटों पर जीत मिली थी और कांग्रेस ने 77 सीटों पर कब्जा जमाया था. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने 44 सीटें जीतते हुए सरकार बनाई, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 21 सीटों पर ही जीत मिल सकी थी.रुझानों में भाजपा 150 कांग्रेस 24 और आम आदमी पार्टी 9 सीटों पर आगे है.
हिमाचल प्रदेश में अब तक की मतगणना के रुझानों में सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. वहीं, पहली बार इस पहाड़ी राज्य में अन्य भी जीतते हुए नजर आ रहे हैं. बीजेपी 32, जबकि कांग्रेस 33 और अन्य 3 सीट पर आगे चल रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अन्य 3 हिमाचल प्रदेश सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे.
वहीं उत्तर प्रदेश की रामपुर शहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान में बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना आगे चल रहे हैं. ये विधानसभा सीट लंबे समय से समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है. इस सीट से सपा नेता आजम खां या उनका समर्थित प्रत्याशी ही जीतता रहा है. रामपुर लोकसभा सीट से डिंपल यादव आगे चल रही हैं.




