छत्तीसगढ़

आप जानते हैं देश का सबसे स्वच्छ राज्य कौनसा?

स्वच्छता में छत्तीसगढ़ सबसे अव्वल

महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश को दूसरा स्थान
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. देश के शहरों में स्चच्छता के मामले में मध्यप्रदेश का इंदौर शहर पिछले पांच वर्षों से पहला नंबर  हासिल करता आया है लेकिन देश का कौनसा राज्य सबसे स्वच्छ, साफ- सुथरा उसके बारें में शायद न जानते हो. हम आपको बताते हैं कि देश में सबसे स्वच्छ राज्य का पुरस्कार किसे मिला है.
केंद्र सरकार प्रति वर्ष देश के स्वच्छ राज्य शहर को पुरस्कृत करता है. इसके लिए सबसे स्वच्छ शहर को बड़ी धनराशि भी दी जाती है. इस वर्ष देश के सबसे स्वच्छ राज्य का पुरस्कार मिला है. छत्तीसगढ़ का आधे से ज्यादा जमीन भाग वनों से आच्छादित रहता है.
 केंद्र सरकार के ‘ स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 ‘ में महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और केंद्रीय हाऊसिंग व अर्बन अफेयर मंत्री हरदीप पुरी के हाथों विजेताओं को स्वच्छता पुरस्कार प्रदान किए गए.
देश के 100 प्रमुख स्वच्छ शहरों में मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र क्रमशः दूसरा और तीसरा पुरस्कार मिला है. जबकि 100 शहरों से कम वाले राज्यों में झारखंड को पहला पुरस्कार मिला है.
 स्वच्छ शहरों की श्रेणी में इंदौर को पहला, सूरत को दूसरा और विजयवाड़ा को तीसरा स्थान मिला है. सफाई की रैंकिंग में जिनकी जनसंख्या 1 लाख से अधिक है उनकी लिस्ट इस प्रकार है.
1, इंदौर
2. सूरत
3. विजयवाड़ा
4. नवी मुंबई
5. नई दिल्ली
6. अंबिकापुर
7. तिरुपति
8. पुणे
9. नोयडा
10. उज्जैन
 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ  को उसी केटेगरी में 25 वां स्थान मिला है. एक लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों में महाराष्ट्र के लोनावला और सासवड को मिला है.
वाराणसी को सबसे स्वच्छ गंगा शहर के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया है जबकि इसी श्रेणी में बिहार के मुंगेर को दूसरा और पटना को तीसरा स्थान मिला है.

Related Articles

Back to top button