कुमारी शैलजा कांग्रेस छत्तीसगढ़ की नई प्रभारी
हरियाणा, राजस्थान के भी प्रभारी बदले

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
रायपुर. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun kgarge) ने सोमवार को बड़ा बदलाव करते हुए कुमारी शैलजा (kumari Selja New Incharge of Chattisgarh) को छत्तीसगढ़ का नया प्रभारी बनाया है. इससे पहले पीएल पुनिया छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी थे.
छत्तीसगढ़ के साथ ही राजस्थान और हरियाणा में भी कांग्रेस के प्रभारी बदले गए हैं. कांग्रेस में नई नियुक्तियों को लेकर महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी किया है. सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान का प्रभारी बनाया गया है. उन्हें संचालन समिति का सदस्य भी बनाया गया है. रंधावा पंजाब के उप मुख्यमंत्री भी रहे हैं. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय राजस्थान में है. इस बीच कांग्रेस ने राजस्थान का प्रभारी भी बदल दिया है. शक्ति सिंह गोहिल को दिल्ली के साथ हरियाणा का प्रभारी बनाया गया है. पवन बंसल के साथ गुरदीप सप्पल की जोड़ी है.बंसल पार्टी के प्रशासनिक विभाग का प्रभार संभाल रहे हैं.
कांग्रेस ने पूर्व नौकरशाह पीएल पुनिया को 2017 में छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया था, जब पार्टी यहां 2018 के विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही थी. क्षेत्रीय प्रभारी के रूप में पुनिया ने चुनाव जीत का मार्ग प्रशस्त करने के लिए संगठन के विभिन्न गुटों की मदद की. उन्होंने प्रदेश संगठन से लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं से संवाद किया था. बाद में वे संगठन में शक्ति के नए स्तंभ के रूप में उभरे. 2020 में पुनिया को फिर से छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया. अब दोबारा चुनाव से एक साल पहले उनकी जगह कुमारी शैलजा को नए प्रभारी के रुप में नियुक्ति की गई है.




