Exclusive Newsठाणेताजा ख़बरेंदेशलखनऊ
छोटी पार्टियों से गठबंधन में व्यस्त अखिलेश
इधर बीजेपी सपा को कर रही खोखला

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में बीजेपी को किसी भी हाल में हराने के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करने में व्यस्त हैं उधर भाजपा समाजवादी पार्टी को भीतर ही भीतर खोखला बनाने में लगी है. दोनों पार्टियां उत्तर प्रदेश पर शासन करने के लिए किसी भी स्तर पर जाने को बेताब लग रही हैं. बीजेपी केवल सपा ही नहीं बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के बड़े नेताओं को पार्टी में शामिल करा रहे हैं. अब तक आधा दर्जन विधायक और कई बड़े नेता भाजपा में शामिल है चुके हैं.

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव अब तक दर्जन भर पार्टियों से गठबंधन कर चुके हैं. जिसमें आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, आरएलडी, सुभासपा,महान दल, अपना दल कमेरावादी, जनवादी पार्टी, गोंडवाना जनतंत्र पार्टी, नवनिर्माण पार्टी, पॉलिटिकल जस्टिस पार्टी, भारतीय किसान सेना और लेबर एस ने तो सपा में विलय की घोषणा कर दी है. उनके चचा शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से भी विलय की बात चल रही है. गठबंधन में शामिल दल एक तरफ क्षमता से अधिक सीटों की मांग कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी अपनी के पुराने कार्यकर्ता पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं.
रविवार को ही पूर्व मंत्री जयनारायण तिवारी, पूर्व मंत्री विजय मिश्रा, बीएसपी के मनोज दिवाकर, पूर्व विधायक राम शिरोमणि शुक्ला और रिटायर्ड आईएएस बीजेपी में शामिल हो गए. यूपी की राजधानी लखनऊ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई. यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि समाज के प्रतिष्ठित परिवारों के लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.
सपा में टिकट को लेकर अभी से मारामारी शुरु हो चुकी है. बिजनौर सहित कई जिलों में बगावत के स्वर फूटने लगे हैं जिसका बीजेपी फायदा उठाने में लग गई है. इतने दलों के साथ गठबंधन कर सपा की साइकिल दलदल से से उबर पायेगी आने वाले समय में पता चलेगा.




