
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. कोरोना संक्रमण के मामले में उत्तर प्रदेश बड़ी उपलब्धि हासिल करने की तरफ बढ़ रहा है. कोविड अवधि के दौरान योगी सरकार की तरफ से पूरे प्रदेश में उपलब्ध कराई गई स्वास्थ्य सुविधाओं की बदौलत राज्य कोरोना मुक्त होने की तरफ बढ़ रहा है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में केवल 7 कोरोना के नये मामले सामने आए हैं. इस दौरान 10 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया है.
वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 102 है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर भी 98.7% है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 1,38,271 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. अब तक राज्य में 08 करोड़ 39 लाख 22 हजार 453 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं.
राज्य में गत दिवस तक 13 करोड़ 17 लाख 28 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं. 09 करोड़ 85 लाख 49 हजार से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज तथा 03 करोड़ 31 लाख 78 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज प्राप्त कर ली हैं.
योगी सरकार हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने हेतु प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है. वर्षों बाद प्रदेश में 05 हजार नये स्वास्थ्य उपकेन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं. इससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सुगमतापूर्वक चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त होंगी.