Breaking News
अंधेरी पश्चिम, ओबेरॉय कांप्लेक्स की स्काई पैन इमारत आग, एक की मौत, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

मुंबई. बीती रात अंधेरी पश्चिम ओबेरॉय कांप्लेक्स, लक्ष्मी इंडस्ट्रियल एस्टेट की हाईराइज इमारत स्काई पैन में लगी आग में राहुल मिश्रा (75) की मौत हो गई. जबकि रौनक मिश्रा (38) की हालत बेहद गंभीर है. घायलों को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीएमसी ने कहा कि रौनक की हालत कैसी है इसकी जानकारी नहीं मिली है.( One dead in andheri skypan building fire)
आग लगने की सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड को रवाना किया गया था. मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार आग को रात 1,49 बजे बुझा दी गई. ( Fire in Sky Pan building of Oberoi Complex, Andheri West, one dead, one person seriously injured )
मुंबई फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि 13 मंजिला इमारत के 11 वें फ्लोर के एक फ्लैट में यह आग लगी थी. यह एक रिहायशी इमारत हैं. फायर ब्रिगेड ने इमारत में फंसे लोगों को पहले बाहर निकाल कर आग बुझाने में लगे थे. आग लगने की रात 10 बजे मिलने पर फायर ब्रिगेड, 108 एंबुलेंस, अडानी इलेक्ट्रिसिटी के अलावा मनपा के स्थानीय स्टाफ को मौके पर भेजा गया था. आग बढ़ती देख इसे दो स्तर की आग घोषित किया गया. अधिकारी ने कहा कि आग की चपेट में 12 और 13 मंजिला भी आ गया था.
अधिकारी ने कहा कि आग बिजली के तारों, बिजली के इंस्टॉलेशन, घरेलू सामान आदि तक सीमित कर दी गई है. आग पर काबू पाने के लिए 01-एडीएफओ, 03-एसआर एसओ, 04 एफई, 02 टीटीएल, 01 एचपी, 03जेटी, 01एडब्ल्यूटीटी, 01 डब्ल्यूटी, 01 डब्ल्यूक्यूआरवी आर साइट पर तैनात किए गए थे.




