Breaking Newsमुंबई

गुरुवार को बांद्रा पश्चिम में नहीं आएगा पानी, खार में कम दबाव से होगी जलापूर्ति

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई। मुंबई महानगरपालिका जलविभाग ने बांद्रा पश्चिम पाली हिल जलाशय के इनलेट और आउटलेट पर लगे चार वाल्व को बदलने का लिया है। इस कारण गुरुवार 31 जुलाई को बांद्रा में पानी सप्लाई बंद रहेगी जबकि खार में धीमी गति से पानी की सप्लाई होगी। (No water supply in Bandra West on Thursday, water supply will be at low pressure in Khar)

मनपा प्रशासन के अनुसार गुरुवार को पाली हिल जलाशय पर होने वाला कार्य सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक यानी कुल 14 घंटे तक चलेगा। इस दौरान एच पश्चिम वार्ड के इन इलाकों हनुमान नगर, लक्ष्मी नगर यूनियन पार्क रोड क्रमांक 1 से 4, पाली हिल और चुईम गांव का कुछ भाग , नरगिस दत्त मार्ग, पद्मश्री देव आनंद मार्ग (जिगजैग रोड) पाली माला मार्ग आदि इलाको में पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी जबकि खार में आने वाले यह इलाके कांंतवाडी, पाली नाका, पाली गांव, शेरली, राजन और माला गांव, खारदांडा कोलीवाड़ा, चुईम गांव, गजधरबंध झोपड़पट्टी इन इलाको में कम दबाव से जलापूर्ति होगी। मनपा ने संबंधित क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवधि के लिए आवश्यक मात्रा में पानी का भंडारण कर लें और पानी बंद रहने के दौरान उसका सीमित उपयोग करें। मनपा ने इस परिसर में रहने वाले लोगों को आगाह किया है कि पानी सप्लाई शुरू होने के अगले 4 से 5 दिनों तक पानी को उबालकर और छानकर उपयोग करें।

Related Articles

Back to top button