एमएमआर
घर आंगन सोसायटी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
बच्चों ने प्रस्तुत किए मनोरंजन कार्यक्रम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
नवी मुंबई कामोठे सेक्टर 19 स्थित घर आंगन सोसायटी में 72 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस सोसायटी में सभी त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें बुजुर्ग, युवा महिलाएं और बच्चे हर्षोल्लास के साथ सम्मिलित होते हैं.

घर आंगन सोसायटी में इस वर्ष ध्वजारोहण सोसायटी के सम्मानित रामकुमार कांतिवाल और तुकाराम आवटी के हाथों किया गया. धवजारोहण के बाद बच्चों ने राष्ट्रीय,देश भक्ति गीत गाकर मनोरंजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया. सोसायटी के सेक्रेटरी गौरव पोरवाल ने सभी के लिए जलपान की व्यवस्था की थी.




